- Date : 11/08/2022
- Read: 3 mins
राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियों में शामिल इस निजी बैंक का स्टॉक पिछले महीने 45% छलांग लगाकर अभी भी तेजी बनाए हुए है। आनेवाले दिनों में कीमतें और बढ़ेंगी।

Karur Vysya Bank share price: शेयर बाजार के नामी गिरामी निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने जिस निजी बैंक के स्टॉक में निवेश किया है वह बेहद तेजी से आगे बढ़ रहा है। शुक्रवार को इस स्टॉक में 4% की तेजी देखी गई। पिछले महीने भर में ही स्टॉक ने 43 प्रतिशत की छलांग लगाई है। ऐसा माना जा रहा है कि आनेवाले दिनों में भी यह तेजी बनी रहेगी।
करुर वैश्य बैंक का स्टॉक राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियों में शामिल है। झुनझुनवाला के पोर्टफोलियों में शामिल कई स्टॉक अपने शेयरधारकों को तगड़ा मुनाफा देते हैं। उसी श्रेणी में अगला नाम है करुर वैश्य बैंक का। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और पिछले 2 साल के अपने सबसे ऊँचे स्तर पर पहुँच गए हैं। इस शेयर ने 4% की बढ़ोतरी की और ₹63.35 की कीमत पर पहुँच गया। पिछली तिमाही में यानी अप्रैल से जून तक करुर वैश्य के शेयर का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा। हालिया यह तेजी उसी अच्छे प्रदर्शन का नतीजा है। बेंचमार्क बीएसई एक्सचेंज में इस शेयर ने 10% की वृद्धि की जबकि शेयर में पिछले एक महीने में 45% का उछाल देखा गया। दिसंबर 2019 को यह शेयर अपने सबसे ऊँचे स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं 18 सितंबर 2017 को इस शेयर ने अपनी सबसे अच्छी कीमत यानी ₹137 प्राप्त की थी जो उसका अब तक का रिकॉर्ड हाई है। गौरतलब है कि पिछली तिमाही में जारी आंकड़ों के अनुसार करुर वैश्य बैंक में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 4.5% की थी। इसके अलावा दो अन्य बड़े निवेशक आशीष धवन (Ashish Dhawan) और मुकुल महावीर अग्रवाल ने भी इस बैंक में क्रमशः 1.3% और 1.25% की हिस्सेदारी का निवेश किया है। तमिलनाडु के प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने पिछले साल इसी तिमाही में 109 करोड़ का लाभ प्रदर्शित किया था। वहीं इस साल उसी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 110% से बढ़कर 229 करोड़ तक पहुँच गया है।
संबंधित आलेख: राकेश झुनझुनवाला के पास स्टॉक इंडियन होटल्स ने 20 वर्षों में 15% CAGR दिया
करुर वैश्य बैंक स्टॉक की छलांग कहाँ तक
बाजार में इस शेयर को आगे भी और ऊँची कीमत मिलने की संभावना जताई जा रही है। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एमके ग्लोबल ने इस शेयर को ‘बाय’ टैग दिया है। इन दोनों संस्थाओं ने शेयर की बढ़ी हुई कीमतों का अनुमान लगाया है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि साल भर में करुर वैश्य के शेयर ₹80 तक पहुँच सकते हैं तो एमके के अनुसार ये कीमत ₹78 होगी। ये दोनों कीमतें उसकी हालिया कीमत से 23.13% अधिक हैं।
संबंधित आलेख: राकेश झुनझुनवाला के स्टार हेल्थ इनश्योरेंस के शेयर में करीब एक माहिने के बाद तेजी आई