Bharat Gaurav Tourist Train Schedule: Indian Railways is set to fulfill your desire of Ganga Snan and Vaishno Devi visit in hindi

धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है जहां आपको माता वैष्णो देवी के भी दर्शन हो जाएंगे और आप हरिद्वार में गंगा स्नान भी कर पाएंगे।

Bharat Gaurav Tourist Train Schedule

Bharat Gaurav Tourist Train Schedule: अगर आप धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है जहां आपको माता वैष्णो देवी के भी दर्शन हो जाएंगे और आप हरिद्वार में गंगा स्नान भी कर पाएंगे। इस ट्रेन का नाम भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन है जो 25 जून, 2023 को कोलकाता रेलवे स्टेशन से चलेगी और 2 जुलाई, 2023 को कोलकाता रेलवे स्टेशन पर वापस पहुंचेगी। सात रात और 8 दिन की इस यात्रा में आपको कुछ चुनिंदा स्टेशनों से बोर्डिंग की सुविधा मिलेगी। आप कोलकाता, खड़गपुर जंक्शन, टाटा, मुरी, रांची, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुर, गोमोह जंक्शन, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम और दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से ये ट्रेन ले सकते हैं।

ये ट्रेन आपको सबसे पहले माता वैष्णो देवी  के दर्शन करवाने कटरा लेकर जाएगी। फिर वहां से ऋृषिकेश जहां आप राम झूला लक्ष्मण झूला और त्रिवेणी घाट जा सकते हैं। इसके बाद आपको हरिद्वार लाया जाएगा जहां आपको भारत माता मंदिर और गंगा आरती के लिए हर की पौड़ी पर लाया जाएगा। इस टूरिस्ट ट्रेन में कुल 790 यात्रियों की बुकिंग हो सकती है। ट्रेन में तीन तरह के क्लास हैं। 1. इकनॉमी जिसमें 580 सीटे होंगी। दूसरा स्टैंडर्ड जिसमें 150 सीटें होंगी और तीसरा कंम्फर्ट जिसमें 60 सीटें होंगी।

रेलवे ने इस टूर पैकेज में इकनॉमी क्लॉस के लिए प्रति यात्री कीमत 13, 680 रुपये, स्टैंडर्ड के लिए 21890 रुपये और कंफर्ट के लिए प्रति यात्री 23990 रुपये किराया रखा है। घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल के तहत रेलवे ने गौरव टूरिस्ट ट्रेन की शुरूआत की है। इस रेल टूर पैकेज में यात्रियों को हर तरह की सुविधाएं जैसे भोजन, ट्रेवल इंशोरेंस, टूर मैनेजर, ठहरने की सुविधा और ट्रेन में सिक्योरिटी शामिल है।

अगर आप इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो आपको https://www.irctctourism.com पर जाकर टिकट की बुकिंग करनी होगी। अगर आपको किसी तरह की समस्या आती है तो आप 8595904082 या 8595904077 पर फोन कर सकते हैं। यात्रा शुरू होने से एक हफ्ता पहले रेलवे सिटिंग प्लान की घोषणा करेगा।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget