Bisleri IPL Deal Bisleri in deals with Delhi Capitals as Hydration Partner along with Mumbai Indians Gujarat Titans hindi

पैक्ड ड्रिंकिंग वॉटर कंपनी बिसलेरी ने मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बाद दिल्ली कैपिटल्स से भी डील कर ली है।

Bisleri IPL Deal

Bisleri IPL Deal: पैक्ड ड्रिंकिंग वॉटर कंपनी बिसलेरी ने आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटर्स के साथ ऑफिशियल हाइड्रेशन पार्टनर के तौर पर तीन साल की डील की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस साल शुरू होने वाले आईपीएल मैचों से ये डील शुरू होगी।

बिसलेरी इंटरनेशनल की वाइस चेयरपर्सन जयंती चौहान ने कहा कि- दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल की बेहतरीन टीमों में से है जो सालों से क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन कर रही है। दिल्ली कैपिटल्स के साथ हमारा सहयोग हाइड्रेशन के महत्व और स्वस्थ रहने की हमारी कोशिश के केंद्र में है। जयंती ने आगे कहा कि इस पार्टनरशिप के साथ बिसलेरी की देश की तीन लीडिंग स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी के साथ पार्टनरशिप हो चुकी है।

दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ धीरज मल्होत्रा ने कहा कि अगले तीन आईपीएल सीजन के लिए हमारे हाइड्रेशन पार्टनर के रूप में बिसलेरी को शामिल करके हम बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर बिजनेस में बिसलेरी सबसे भरोसेमंद ब्रांडों में से एक है। 

वेवमेकर इंडिया के चीफ क्लाइंट ऑफिसर और ऑफिस हेड, वेस्ट, शेखर बनर्जी ने कहा कि यह पार्टनरशिप बिसलेरी की 50 साल की विरासत को भारत की सबसे अधिक फॉलो की जाने वाली लीग के साथ जारी रखने का प्रतीक है। 

गौरतलब है कि बिसलेरी का मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के साथ भी कनेक्शन रहा है। इसके अलावा बिसलेरी ने भारत में कई मैराथन आयोजनों के साथ भी पार्टनरशिप की है। बिसलेरी  देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर ब्रांड का निर्माता है।

 

संवादपत्र

संबंधित लेख