- Date : 31/05/2023
- Read: 2 mins
Business Idea: कम लागत में शुरू करें नमकीन बनाने का बिजनेस कुछ ही दिन में देखते-देखते होने लगेगी आपकी तगड़ी कमाई।

Business Idea: आजकल एक्स्ट्रा कमाई के लिए लोग बिजनेस में खूब हाथ आजमा रहे। गाँव से लेकर शहर तक छोटा-बड़ा व्यापार करते लोग मिल जाएंगे जिससे वो अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं। ऐसा ही एक जबरदस्त बिजनेस आइडिया हम आपको बता रहे। इसमें कम लागत से शुरुआत करके भी आप अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं नमकीन के बिजनेस की। जो गाँव कस्बों से लेकर शहरों तक में डिमांड में रहता है।
नमकीन एक ऐसा स्नैक है जो बड़े पसंद से खाया जाता है। फिर चाहे चाय के साथ मेहमानों को सर्व करनी हो या हल्की-फुलकी भूख मिटाने के लिए खाना हो। आज बाजार में कई प्रकार की नमकीनें मौजूद हैं अगर आप अपनी नमकीन कुछ अलग स्वाद तैयार करते हैं तो आप अच्छा खासा मार्केट बेस तैयार कर लेंगे।
ऐसे करें शुरुआत
नमकीन बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 300 से 500 वर्ग फुट की जगह चाहिए होगी। इसमें फ्रायर मशीन, मिक्सिंग मशीन, सेव मेकिंग मशीन, पैकेजिंग मशीन आदि की जरूरत होगी। नमकीन तैयार करने के लिए कच्चा माल जैसे बेसन, तेल, नमक, मूंगफली, मसाले, मैदा आदि भी चाहिए होंगें। इसके अलावा अन्य चीजों में बिजली का कनेक्शन, काम करने के लिए 2-4 लोगों की टीम की भी जरूरत होगी।
नमकीन बिजनेस से कमाई
किसी भी बिजनेस की कमाई काफी हद तक मार्केटिंग, क्वालिटी, प्रोडक्ट का दाम आदि पर भी निर्भर करती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए शुरुआत में आपको करीब 2 से 4 लाख रुपये लगाने होंगे। कुछ में समय में लागत का 30 फीसद आप मुनाफे के रूप में कमा लेंगे।