- Date : 08/06/2023
- Read: 2 mins
दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में छंटनी के दौर के बीच खबर है कि एजुटेक कंपनी बायजू भी बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है।

Byjus Layoff: दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में छंटनी के दौर के बीच खबर है कि एजुटेक कंपनी बायजू भी बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक बायजू ने कॉस्ट कटिंग ड्राइव की तैयारियां शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस ड्राइव में कम से कम 1000 लोगों की नौकरियां जाएगी। कहा जा रहा है कि ये कर्मचारी रैंडस्टैंड और चैनलप्ले जैसे थर्ड पार्टी के जरिए बाजयू के लिए ग्राउंड सेल्स टीम के तौर पर काम कर रहे हैं। बायजू इन लोगों को बिजनेस की डिमांड के आधार पर रखता है और निकाल देता है।
ये खबर ऐसे समय पर आई है जब कंपनी ने 1.2 बिलियन डॉलर के टर्म लोन के ब्याज के तौर पर 40 मिलियन डॉलर की पेमेंट स्किप की है। हालांकि ये कानूनी विषय है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बायजू अपने खर्च कम करने पर ध्यान दे रहा है जिसके तहत माना जा रहा है कि नौकरियां कम की जाएगी।
एजुटेक इंडस्ट्री पर नजर रखने वाले विशेषज्ञ के मुताबिक बायजू का डेवलपमेंट रूक गया है और अब उसके पास कॉस्ट कटिंग के अलावा और कोई चारा नहीं है। दूसरी बात ये कि बायजू आकाश इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर हाइब्रिड मॉडल बनाना चाह रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑनलाइन कोर्स को बेचना कठिन हो रहा है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से पूरी दुनिया में टेक कंपनियों में रिसेशन देखने को मिल रहा है। कई बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों को निकाल रही है।