car washing business starts in only know its step by step process

Low Investment Business: कार वाशिंग का बिजनेस, कार धोने का बिजनेस, बिजनेस आइडिया, बिजनेस आइडिया, 25000 में बिजनेस कैसे शुरू करें, 25000 में बिजनेस, कम बजट में बिजनेस, मिनिमम इन्वेस्टमेंट बिजनेस आइडिया, लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस आइडिया

car washing business

Low Investment Business: आज हम आपको यहां पर एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ ₹25,000 में शुरू हो जाएगा और आपकी हर महीने की कमाई ₹45,000 होगी। 

अगर आप बेरोजगार हैं और आपको नौकरी नहीं मिल रही है या फिर आप एक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, आज हम यहां पर आपको मात्र ₹25,000 में स्टार्ट होने वाले एक बेहतरीन बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आप ₹50,000 रुपये की मंथली इनकम कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा निवेश करने की आवश्यकता नहीं है। यह कारोबार कार वाशिंग से रिलेटेड है, जिसे आप मात्र ₹25,000 में शुरू कर सकते हैं। गांव हो या शहर, आप इस बिजनेस को कहीं भी शुरू कर सकते हैं। 

वाशिंग के बाद सर्विस सेंटर भी कर सकते हैं शुरू

आप सोच रहे होंगे कि यह कैसा पुराना बिजनेस मॉडल है, लेकिन आपको बता दें कि आप इसको प्रोफेशनली शुरू कर सकते हैं। जी हां, आपको पता होगा कि व्हीकल वाशिंग के लिए अधिकतर एक तरह की मशीनें देखी जाती हैं लेकिन आप अपने कार वाशिंग सेंटर में मल्टीपल भी कल के लिए अलग-अलग मशीन इस्तेमाल कर ग्राहकों को अच्छी सर्विस दे  सकते हैं। ग्राहकों को अगर कम पैसे में अच्छी सर्विस मिलती है, तो वह बार-बार आपके ही सेंटर पर आएंगे और अगर आप इस बिजनेस से मुनाफा कमा रहे हैं, तो इसके बाद एक साइड में आप सर्विस सेंटर भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको अच्छे मैकेनिक्स की जरूरत होगी, जो आपको आपकी लोकल मार्केट में ही मिल जाएंगे। 

कमाई कैसे होगी? 

अमूमन छोटे शहरों में कार वाशिंग का चार्ज ₹150 से लेकर ₹450 तक जाता है लेकिन इसके लिए आपको अपने इलाके में ऑल व्हीकल वाशिंग चार्ज के बारे में पता होना चाहिए। अधिकतर देखा गया है कि सेडान हैचबैक और SUVs को साफ करने के लिए वाशिंग सेंटर वाले 300 से ₹500 तक चार्ज करते हैं। अगर आपको दिन भर में 4 से 5 वाहन भी वाशिंग के लिए मिल जाते हैं, प्रतिदिन 5 व्हीकल ₹300 के हिसाब से आप महीने के  ₹45,000 आसानी से घर के पास होते रहते हुए कमा सकते हैं। 

वॉशिंग सेंटर कैसे शुरू करें? 

कार वॉशिंग सेंटर शुरू करने के लिए आपको ऑन रोड किराए पर कुछ जगह लेनी पड़ेगी जहां पर गाड़ी को खड़ी कर उसकी साफ सफाई की जा सके इसके बाद आपको कार वाशिंग के लिए पानी और पाइप मशीन की जरूरत होगी।  इसके लिए आप एक ऐसी रेंटल प्लेस का इस्तेमाल करें जहां पर आपको ज्यादा रेंट ना देना पड़े और वहां पर मोटर की सुविधा हो जिससे आप उस मोटर में मशीन फिट कर आसानी से उसको यूज कर सकें। मार्केट में व्हीकल वाशिंग के लिए 2 हॉर्स पावर की मशीनें ₹15,000 में उपलब्ध हैं, जिसके साथ आपको पाइप और नोजल भी मिल जाएगा। इसके बाद आपको 8 9000 में मिलने वाला एक वेक्यूम क्लीनर लेना होगा। इसके बाद आपको वाशिंग में इस्तेमाल होने वाले सामान जैसे शैंपू, ग्लब्स, टायर पॉलिश, डैशबोर्ड पॉलिश करने की किट लेनी पड़ेगी, जिसमें करीब 10,000 से 12,000 का खर्च आएगा।

 

संवादपत्र

संबंधित लेख