Central Government to hire retired persons for part time job in health and education sectors in hindi

India Jobs: केंद्र सरकार पार्ट टाइम वर्क अरेंजमेंट के माध्यम से रिटायर्ड लोगों को रोजगार देने के लिए बिजनेस को प्रोत्साहित करने वाले उपायों पर काम करने की तैयारी में है।

India Jobs

Retired Persons Job In India: केंद्र सरकार ने एजुकेशन और हेल्थ जैसे सेक्टर में पार्ट-टाइम वर्क, कंसल्टिंग जॉब और मेंटरशिप पोजिशन के लिए रिटायर लोगों की भर्ती को लेकर आंतरिक चर्चा शुरू कर दी है। इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने बताया कि केंद्र पार्ट टाइम नौकरी और फ्लेक्सिबल रिटायरमेंट एज पॉलिसी के माध्यम से सेवानिवृत्त लोगों को रोजगार देने के लिए बिजनेस को प्रोत्साहित करने वाले उपाय कर सकता है।

सीनियर अधिकारी ने बताया कि एक निश्चित आयु, फेज वाइज रिटायरमेंट और भूमिकाओं और जिम्मेदारियों में बदलाव के लिए पूर्व अनुभव के आधार पर न्यूनतम वेतन ढांचे समेत अतिरिक्त उपायों पर भी विचार किया जा रहा है। दरअसल, संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि 2050 तक 60 साल के ज्यादा उम्र के अधिक भारतीयों की संख्या दोगुनी हो जाएगी और यह देश की कुल आबादी की लगभग 19.6 फीसदी जो जाएगी। भारत तेजी से बूढ़ा हो रहा है और सरकार यह देख रही है कि कैसे हम अपने बुजुर्गों के अनुभव का इस्तेमाल कर युवा पीढ़ी की नौकरियों को खतरे में नहीं आने दे सकते हैं।

साल 2011 की जनगणना का अनुमान है कि भारत की वृद्ध आबादी 104 मिलियन है। 2036 तक यह संख्या दोगुनी से ज्यादा बढ़कर 225 मिलियन होने की उम्मीद है। साल 2061 तक यह चार गुना से ज्यादा बढ़कर 425 मिलियन हो जाएगी। जापान, स्पेन, इटली, जर्मनी और फ्रांस जैसे बुजुर्ग आबादी वाले देश इस बारे में सोच रहे हैं कि पेशेवर सेवानिवृत्ति की उम्र पार कर चुके लोगों समेत अपने पुराने कर्मचारियों के पेशेवर अनुभव का सर्वोत्तम उपयोग कैसे किया जाए।

संवादपत्र

संबंधित लेख