- Date : 20/06/2023
- Read: 2 mins
शॉर्ट वीडियो ऐप कंपनी चिंगारी मैनेजमेंट लेवल पर कई बदलाव कर रही है जिसमें कम से कम 20 फीसदी मैनपॉवर को कम किया जाएगा।

Chingari Layoff Update: इन दिनों दुनियाभर की कंपनियों से छंटनी की खबरें आ रही हैं। गूगल, फेसबुक, ट्विटर से लेकर कई बड़ी टेक कंपनियों में पिछले कुछ समय से लगातार फायरिंग हो रही है। इस बीच खबर है कि शॉर्ट वीडियो ऐप कंपनी चिंगारी मैनेजमेंट लेवल पर कई बदलाव कर रही है जिसमें कम से कम 20 फीसदी मैनपॉवर को कम किया जाएगा। आसान भाषा में कंपनी 20 प्रतिशत कर्मचारियों को निकालने जा रही है। जानकारी के मुताबिक L1 ब्लॉकचेन कंपनी Aptos लैब्स से अनडिस्क्लोज्ड इनवेस्टमेंट के चार महीने के बाद ये चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी शॉर्ट ऐप के सामने आ रही चुनौतियों को देखते हुए अपनी वैश्विक भर्ती और एक्सपेंशन की प्लानिंग पर दोबारा से चर्चा कर रही है।
चिंगारी ऐप के प्रवक्ता ने कहा 'हम चिंगारी के संगठनात्मक पुनर्गठन के तहत 20 फीसदी कर्मचारियों की छटनी की जरूरत को लेकर गहरा खेद व्यक्त करते हैं। ये हमारे मैनेजमैंट के लिए सबसे कठिन फैसलों में से एक था। हम समझते हैं कि इस फैसले से हमारे कर्मचारियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। हम चिंगारी के उन कर्मचारियों के योगदान और उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं।'
उन्होंने आगे कहा कि प्रभावित कर्मचारियों को दो महीने के वेतन के बराबर सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा कैरियर काउंसलिंग और जॉब प्लेसमेंट हेल्प के जरिए भी अपने कर्मचारियों की मदद की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 250 में से लगभग 50 कर्मचारियों को हटाया जाएगा। इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, कस्टमर केयर और प्रोडक्ट टीम के लोगों को हटाया जाएगा। गौरतलब है कि चिंगारी के के-फाउंडर आदित्य कोठारी ने इस साल मई में कंपनी छोड़ दी थी।
कंपनी के को-ओनर और सीओओ दीपक साल्वी के मुताबिक चिंगारी पूरे यूरोप, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका में अपने ऐप को लॉन्च करने पर ध्यान लगा रहा है। चिंगारी ऐप पहले ही यूएई, इंडोनेशिया, तुर्की और अमेरिका के कुछ हिस्सों में स्थानीय भाषाओं में अपना ऐप मुहैया करवाया है।