Deepak Nitrite share’s price can go above 3000: जानकारों के अनुसार इस शेयर की कीमत 3000 से भी ऊपर जा सकती है

शेयर का भाव 17 रुपए से बढ़कर 2000 रुपए से भी ऊपर पहुँचा, जानकार दे रहे खरीदने की सलाह।

increase in share price

Deepak Nitrite: दीपक नाइट्राइट के मल्टीबैगर शेयरों ने काफी बढ़त हासिल की है। इन शेयरों ने लंबे समय में 11,225.66 प्रतिशत मुनाफा दिया है। इन शेयरों की कीमत लगभग बाइस साल में प्रति शेयर 17.81 रुपए से बढ़कर 2,017.10 रुपए पर पहुंच गई है। बाजार के जानकारों को इस शेयर के और भी आगे जाने की उम्मीद है और वे इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। मशहूर शेयर दलाल फर्म एडलवाइस का मानना है कि इन शेयरों की कीमत 3,127 रुपए तक पहुँच सकती हैं। जिसका मतलब हुआ कि इनमें अभी भी आज की कीमत से 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी और हो सकती है। ​​​

पिछला इतिहास

कुछ दिन पहले कंपनी के गुजरात नंदेसरी प्लांट में आग लग गई थी। इस आग से काफी नुकसान हुआ, मगर अब हालात सुधर रहे हैं। इस प्लांट को दुबारा शुरू किया गया है। कंपनी ने जून में खत्म हुई तिमाही के परिणाम भी जारी कर दिए हैं। पिछली तिमाही में कंपनी की सालाना मूल आय में 36 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जबकि इसके लाभ में 22 प्रतिशत की कमी आई है। कंपनी ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए अपनी विस्तार योजना पर लगभग 15 अरब रुपए लगाने का तय किया है। जानकारों का मानना है कि कंपनी के इस कदम से आने वाले दिनों में शेयरों की कीमत में और तेजी देखी जा सकती है। 

प्रति शेयर 3127 रुपए का टारगेट प्राइस रखा

दलाली फर्म एडलवाइस ने प्रति शेयर 3127 की लक्षित दर के साथ केमिकल कंपनी के इन शेयरों पर 'बाय' की रेटिंग जारी रखी है। 2022 में अब तक दीपक नाइट्राइट के शेयर अपनी कीमत से करीब 20 प्रतिशत नीचे हैं। हालाकि बीते एक महीने में इस शेयर में 11.38 प्रतिशत की तेजी आई है। जानकारों और दलाली कंपनियों को इस शेयर के ऊपर जाने की पूरी उम्मीद है और वे लोगों को इस कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ​टीटीएमएल के शेयर ने एक लाख को 39 लाख कर दिया​​​

 ​Deepak Nitrite मे Breakout​​​

उपनाम - टारगेट प्राइस, ‘बाय’ रेटिंग, संयंत्र, एडलवाइस, विस्तार योजना

Deepak Nitrite: दीपक नाइट्राइट के मल्टीबैगर शेयरों ने काफी बढ़त हासिल की है। इन शेयरों ने लंबे समय में 11,225.66 प्रतिशत मुनाफा दिया है। इन शेयरों की कीमत लगभग बाइस साल में प्रति शेयर 17.81 रुपए से बढ़कर 2,017.10 रुपए पर पहुंच गई है। बाजार के जानकारों को इस शेयर के और भी आगे जाने की उम्मीद है और वे इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। मशहूर शेयर दलाल फर्म एडलवाइस का मानना है कि इन शेयरों की कीमत 3,127 रुपए तक पहुँच सकती हैं। जिसका मतलब हुआ कि इनमें अभी भी आज की कीमत से 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी और हो सकती है। ​​​

पिछला इतिहास

कुछ दिन पहले कंपनी के गुजरात नंदेसरी प्लांट में आग लग गई थी। इस आग से काफी नुकसान हुआ, मगर अब हालात सुधर रहे हैं। इस प्लांट को दुबारा शुरू किया गया है। कंपनी ने जून में खत्म हुई तिमाही के परिणाम भी जारी कर दिए हैं। पिछली तिमाही में कंपनी की सालाना मूल आय में 36 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जबकि इसके लाभ में 22 प्रतिशत की कमी आई है। कंपनी ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए अपनी विस्तार योजना पर लगभग 15 अरब रुपए लगाने का तय किया है। जानकारों का मानना है कि कंपनी के इस कदम से आने वाले दिनों में शेयरों की कीमत में और तेजी देखी जा सकती है। 

प्रति शेयर 3127 रुपए का टारगेट प्राइस रखा

दलाली फर्म एडलवाइस ने प्रति शेयर 3127 की लक्षित दर के साथ केमिकल कंपनी के इन शेयरों पर 'बाय' की रेटिंग जारी रखी है। 2022 में अब तक दीपक नाइट्राइट के शेयर अपनी कीमत से करीब 20 प्रतिशत नीचे हैं। हालाकि बीते एक महीने में इस शेयर में 11.38 प्रतिशत की तेजी आई है। जानकारों और दलाली कंपनियों को इस शेयर के ऊपर जाने की पूरी उम्मीद है और वे लोगों को इस कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ​टीटीएमएल के शेयर ने एक लाख को 39 लाख कर दिया​​​

 ​Deepak Nitrite मे Breakout​​​

उपनाम - टारगेट प्राइस, ‘बाय’ रेटिंग, संयंत्र, एडलवाइस, विस्तार योजना

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget