DMart owner Radhakishan Damani invested 1500 crores in real estate

रिटेल चेन DMart के फाउंडर और दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी एक बड़ी डील को लेकर चर्चा में हैं।

DMart owner Radhakishan Damani

Radhakrishnan Damani Real Estate Deal: जहां एक ओर गौतम अडानी कंपनियों के शेयरों में गिरावट को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं दूसरी ओर रिटेल चेन DMart के फाउंडर और दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी एक बड़ी डील को लेकर चर्चे में हैं। इस बार दिग्गज इन्वेस्टर राधाकिशन दमानी ने रियल एस्टेट में एक बड़ा निवेश किया है। भारत के दिग्गज बिजनेसमैन राधाकिशन दमानी ने रियल स्टेट में लगभग 15,000 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है। उन्होंने यह इन्वेस्टमेंट महाराष्ट्र मुंबई के वर्ली इलाके में किया है, जहां सुपर प्रीमियम प्रोजेक्ट चल रहा है। सुपर प्रीमियम प्रोजेक्ट के तहत राधाकिशन दमानी ने 15,00 करोड़ रुपये के लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे हैं। 

24 लग्जरी अपार्टमेंट्स की कीमत 1500

रियल एस्टेट सेक्टर में राधाकिशन दमानी और उनके परिवार ने मुंबई के वर्ली एरिया में एक सुपर-प्रीमियम प्रोजेक्ट के तहत 24 लग्जरी अपार्टमेंट्स खरीदे हैं, जिनकी कीमत करीब 1500 करोड़ रुपये है। एक रिपोर्ट की माने तो यह भारतीय रियल एस्टेट की मार्केट में अब तक की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल डील होगी। 

ओबरॉय रियल्टी ने खरीदे 3400 करोड़ के अपार्टमेंट्स 

आपको बता दें कि सुपर-प्रीमियम प्रोजेक्ट के तहत मिक्स्ड-यूज डेवलपमेंट में दो टावर हैं। इनमें एक टावर में रहने के लिए लग्जरी फ्लैट्स और अपार्टमेंट्स होंगे और दूसरे टावर में लग्जरी होटल होंगे, जिसका नाम कॉर्लटन होटल होगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ओबरॉय रियल्टी ने बायआउट डील के तहत सहाना ग्रुप से प्रोजेक्ट में 63 अपार्टमेंट्स खरीदे हैं, जिनकी कीमत 3400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। जानकारी के मुताबिक इनमें से कई ट्रॉन्जैक्शन शुक्रवार को दर्ज किए गए थे और कुछ अगले सप्ताह में दर्ज होंगे।

कौन हैं राधाकिशन दमानी?

राधाकिशन दमानी का जन्म साल 1954 में राजस्थान के बीकानेर में मारवाड़ी परिवार में हुआ था। साल 2002 में उन्होंने डी-मार्ट का पहला स्टोर ओपेन किया था। 2017 में डी-मार्ट के पेरेंट कंपनी एवेन्यू सिपरमार्ट का आईपीओ आया और बाद में कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड हो गई। कपड़ों को लेकर किसी तरह की उलझन से बचने के लिए राधाकिशन दमानी हमेशा सफेद कपड़े पहनते हैं। इसकी वजह से वे 'मिस्टर व्हाइट एंड व्हाइट' नाम से मशहूर हैं।

 

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget