Durga Puja 2023: Passenger Reservation Counters over Eastern Railway to remain open on Sundays Check Details

दुर्गा पूजा 2023 पर घर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने संडे को भी रिजर्वेशन काउंटर खोलने का फैसला किया है। यात्री अब रविवार को भी यात्री आरक्षण काउंटर से यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकते हैं।

Durga Puja 2023

Durga Puja 2023: दुर्गा पूजा 2023 पर घर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने संडे को भी रिजर्वेशन काउंटर खोलने का फैसला किया है। यात्री अब रविवार को भी यात्री आरक्षण काउंटर से यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। रेलवे की तरफ से ये सुविधा पूर्वी रेलवे जोन (ईआर)  के कुछ स्टेशनों पर शुरू की गई है। जोनल रेलवे अधिकारियों ने सियालदह डिवीजन के 34 यात्री रिजर्वेशन ऑफिस को अगले चार रविवार (25 जून, 2 जुलाई, 9 जुलाई और 16 जुलाई, 2023) को खुला रखने का फैसला किया किया है। हालांकि ये ऑफिस पहली पाली में ही खुलेंगे और दूसरी पाली में बंद हो जाएंगे। सुबह की पाली 08:00 बजे से 14:00 बजे तक शुरू होती है। जानकारी के मुताबिक सियालदह डिवीजन मेंकोलकाता, जादवपुर, सोनारपुर, बारासात, बारुईपुर, नैहाटी और टॉलीगंज में स्थित रिजर्वेशन काउंटर खुले रहेंगे।


पूर्वी रेलवे जोन का अधिकार क्षेत्र पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों पर है। आम तौर पर बंगाल और बिहार में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जाती है। ऐसे में लोग त्योहार के समय भीडभाड़ से बचने के लिए पहले से टिकट बुक कराना शुरू कर देते हैं। रेलवे भी इस बात को समझती है लिहाजा रेलवे ने संडे को भी टिकट काउंटर खुला रखने की बेहतरीन शुरूआत की है। दरअसल हर साल छुट्टियों के दौरान उत्तरी बंगाल की ट्रेनों में टिकट की मांग बढ़ जाती है। ये वो इलाका है जहां दार्जिलिंग हिमालयन रेंज और डुआर्स का इलाका आता है। लोग अक्सर यहां छुट्टियां मनाने जाते हैं। इसके अलावा दिल्ली, शिमला और कश्मीर मार्ग पर भी पर्यटकों की छुट्टियों के दौरान आवाजाही बढ़ जाती है।

हावड़ा-सियालदाह से उत्तर बंगाल मार्ग पर चलने वाली ट्रेनें जिनमें लोग सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं वो है न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, दार्जिलिंग मेल, पदातिक एक्सप्रेस, कंचनजंगा एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, तीस्ता तोर्षा, कामरूप एक्सप्रेस और उत्तर बंगा एक्सप्रेस। ये हाई स्पीड़ और सेमी हाई स्पीड़ ट्रेने हैं जो अक्सर टाइम पर रहती है। इसके अलावा हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, नेताजी एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में भी टिकटों की मांग काफी ज्यादा रहती है।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget