Elon Musk on Work From Office: एलन मस्क ने वर्क फ्रॉम होम को नैतिक रूप से बताया गलत, कहा- हर काम कर सकते हैं तो ऑफिस क्यों नहीं आ सकते?

Elon Musk on Work From Office: एलन मस्क ने वर्क फ्रॉम होम को नैतिक रूप से गलत बताते हुए कहा है कि जब आप हर काम कर रहे हैं तो ऑफिस क्यों नहीं आ सकते?

Elon Musk on Work From Office

Elon Musk on Work From Office: लॉकडाउन के दौरान घर से काम करने का चलन तेजी से बढ़ा और आज कई मल्टीनेशनल कंपनियां लोगों को घर से काम करने का विकल्प दे रही है। लेकिन ट्विटर और टेस्ला जैसी कंपनी के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क वर्क फ्रॉम होम कल्चर को सही नहीं मानते। मस्क का कहना है कि वर्क फ्रॉम होम उन लोगों का अपमान हैं जिन्हें दरअसल ऑफिस में दिखना चाहिए।
 
टेस्ला इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मस्क ने मंगलवार को कहा कि लैपटॉप घर से चलाने से प्रोडक्टिविटी घटती है। दूसरा कंपनी के उन कर्मचारियों तक गलत संदेश जाता है जिनके पास वर्क फ्रॉम होम का विकल्प नहीं होता। एक मीडिया इंटव्यू में मस्क ने कहा कि लोग कार खरीदते हैं, उसकी सर्विसिंग कराते हैं, घर बनाते हैं, घर की मरम्मत करते हैं, खाना बनाते हैं और उन सभी चीजों को भी बनाते हैं जिनका लोग उपभोग कर सकें। ऐसे में ये मानना मुश्किल है कि सारे काम कर सकते हैं लेकिन दफ्तर नहीं जा सकते। मस्क ने कहा कि ये सिर्फ प्रोडक्टिविटी की बात नहीं है। बल्कि ऑफिस ना आना नैतिक रूप से गलत है। 

मस्क रिटर्न-टू-ऑफिस पॉलिसी के एक मजबूत समर्थक रहे हैं। पिछली गर्मियों में उन्होंने टेस्ला कर्मचारियों को एक अल्टीमेटम जारी किया था जिसमें उनसे कहा गया था कि उन्हें एक हफ्ते में कम से कम 40 घंटा ऑफिस में रहना होगा।

Elon Musk on Work From Office: लॉकडाउन के दौरान घर से काम करने का चलन तेजी से बढ़ा और आज कई मल्टीनेशनल कंपनियां लोगों को घर से काम करने का विकल्प दे रही है। लेकिन ट्विटर और टेस्ला जैसी कंपनी के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क वर्क फ्रॉम होम कल्चर को सही नहीं मानते। मस्क का कहना है कि वर्क फ्रॉम होम उन लोगों का अपमान हैं जिन्हें दरअसल ऑफिस में दिखना चाहिए।
 
टेस्ला इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मस्क ने मंगलवार को कहा कि लैपटॉप घर से चलाने से प्रोडक्टिविटी घटती है। दूसरा कंपनी के उन कर्मचारियों तक गलत संदेश जाता है जिनके पास वर्क फ्रॉम होम का विकल्प नहीं होता। एक मीडिया इंटव्यू में मस्क ने कहा कि लोग कार खरीदते हैं, उसकी सर्विसिंग कराते हैं, घर बनाते हैं, घर की मरम्मत करते हैं, खाना बनाते हैं और उन सभी चीजों को भी बनाते हैं जिनका लोग उपभोग कर सकें। ऐसे में ये मानना मुश्किल है कि सारे काम कर सकते हैं लेकिन दफ्तर नहीं जा सकते। मस्क ने कहा कि ये सिर्फ प्रोडक्टिविटी की बात नहीं है। बल्कि ऑफिस ना आना नैतिक रूप से गलत है। 

मस्क रिटर्न-टू-ऑफिस पॉलिसी के एक मजबूत समर्थक रहे हैं। पिछली गर्मियों में उन्होंने टेस्ला कर्मचारियों को एक अल्टीमेटम जारी किया था जिसमें उनसे कहा गया था कि उन्हें एक हफ्ते में कम से कम 40 घंटा ऑफिस में रहना होगा।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget