Make money from the Stock giving 255% return: 255% की उछाल वाले इस शेयर पर लगा सकते हैं दाँव

अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुँचने वाले इस मल्टीबैगर के लिए शेयर बाजार बुलिश दिखाई दे रहा है।

पीआई इंडस्ट्रीज मल्टीबैगर

PI Industries: फिलहाल शेयर बाजार में खासा तेजी का दौर चल रहा है। लगातार छठे दिन शेयर बाजार में ज़बरदस्त कारोबार हुआ। इस दौर के चलते कई कंपनियों ने अपने उच्चतम स्तरों को भी प्राप्त किया है। 

पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) ऐसी ही एक कंपनी है जिसने इसी तेजी में अपने प्रदर्शन में और बढ़ोतरी की है। 

कंपनी का स्टॉक लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अब अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर तक पहुँच गया है। गौरतलब है कि पीआई इंडस्ट्रीज कृषि क्षेत्र के लिए रसायन (AgroChem) बनाने वाली एक नामी गिरामी कंपनी है।

विशेषज्ञों ने दिया ‘बाय’ टैग 

ब्रोकरेज हाउस निर्मल बैंग ने हाल ही में कंपनी के प्रबंधन (मैनेजमेंट) के साथ हुई बैठक के बाद अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि पीआई इंडस्ट्रीज का प्रबंधन विश्वास से भरा हुआ दिख रहा है। कंपनी का प्रबंधन घरेलू सीपीएस कारोबार और सीएसएम कारोबार की संभावना को लेकर काफी आशान्वित दिखाई दे रहा है। साथ ही कंपनी ने आगामी समय में लाए जाने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में भी महत्त्वपूर्ण जानकारी दी है। प्रबंधन ने बताया है कि पीआई इंडस्ट्रीज का ध्यान अब नई तकनीक पर केंद्रित होगा। 

ब्रोकरेज हाउस द्वारा पीआई इंडस्ट्रीज को ‘बाय’ का टैग दिया गया है। साथ ही इसके लिए टारगेट प्राइस ₹4,213 रखा गया है। 

यह भी पढ़ें: ७ वित्तीय नियम

शेयर बाजार में कंपनी का कारोबार 

यदि किसी निवेशक ने सिर्फ महीने भर पहले पीआई इंडस्ट्रीज में रकम लगाई होगी तो अब तक उसे 4.19% का इजाफा हुआ होगा। लगातार तेजी बनाए रखने वाली इस कंपनी के शेयर ने बीते पाँच सालों में 255% की छलांग लगाई है। वहीं यदि पिछले छह महीनों की बात की जाए तो शेयर की कीमत में 25.11% की बढ़ोतरी हुई है। 2022 वर्ष की शुरुआत से ही इस स्टॉक के प्रति निवेशकों का रुख सकारात्मक रहा है। साल के शुरुआत में जिन निवेशकों ने निवेश किया होगा उन्हें अब तक 11.94% का रिटर्न मिल चुका होगा। 

बाजार बुलिश 

जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि एनएसई (भारतीय स्टॉक एक्सचेंज) और बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) दोनों पर ही पीआई इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत ₹3400 पार कर चुकी है। इस शेयर को लेकर बाजार में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में इसका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। इसके चलते बाजार पीआई इंडस्ट्रीज के शेयर के लिए बुलिश है। 

यह भी पढ़ें: निफ़्टी ५० से रिटर्न पाए?

PI Industries' Q2FY23 Results

PI Industries: फिलहाल शेयर बाजार में खासा तेजी का दौर चल रहा है। लगातार छठे दिन शेयर बाजार में ज़बरदस्त कारोबार हुआ। इस दौर के चलते कई कंपनियों ने अपने उच्चतम स्तरों को भी प्राप्त किया है। 

पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) ऐसी ही एक कंपनी है जिसने इसी तेजी में अपने प्रदर्शन में और बढ़ोतरी की है। 

कंपनी का स्टॉक लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अब अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर तक पहुँच गया है। गौरतलब है कि पीआई इंडस्ट्रीज कृषि क्षेत्र के लिए रसायन (AgroChem) बनाने वाली एक नामी गिरामी कंपनी है।

विशेषज्ञों ने दिया ‘बाय’ टैग 

ब्रोकरेज हाउस निर्मल बैंग ने हाल ही में कंपनी के प्रबंधन (मैनेजमेंट) के साथ हुई बैठक के बाद अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि पीआई इंडस्ट्रीज का प्रबंधन विश्वास से भरा हुआ दिख रहा है। कंपनी का प्रबंधन घरेलू सीपीएस कारोबार और सीएसएम कारोबार की संभावना को लेकर काफी आशान्वित दिखाई दे रहा है। साथ ही कंपनी ने आगामी समय में लाए जाने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में भी महत्त्वपूर्ण जानकारी दी है। प्रबंधन ने बताया है कि पीआई इंडस्ट्रीज का ध्यान अब नई तकनीक पर केंद्रित होगा। 

ब्रोकरेज हाउस द्वारा पीआई इंडस्ट्रीज को ‘बाय’ का टैग दिया गया है। साथ ही इसके लिए टारगेट प्राइस ₹4,213 रखा गया है। 

यह भी पढ़ें: ७ वित्तीय नियम

शेयर बाजार में कंपनी का कारोबार 

यदि किसी निवेशक ने सिर्फ महीने भर पहले पीआई इंडस्ट्रीज में रकम लगाई होगी तो अब तक उसे 4.19% का इजाफा हुआ होगा। लगातार तेजी बनाए रखने वाली इस कंपनी के शेयर ने बीते पाँच सालों में 255% की छलांग लगाई है। वहीं यदि पिछले छह महीनों की बात की जाए तो शेयर की कीमत में 25.11% की बढ़ोतरी हुई है। 2022 वर्ष की शुरुआत से ही इस स्टॉक के प्रति निवेशकों का रुख सकारात्मक रहा है। साल के शुरुआत में जिन निवेशकों ने निवेश किया होगा उन्हें अब तक 11.94% का रिटर्न मिल चुका होगा। 

बाजार बुलिश 

जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि एनएसई (भारतीय स्टॉक एक्सचेंज) और बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) दोनों पर ही पीआई इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत ₹3400 पार कर चुकी है। इस शेयर को लेकर बाजार में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में इसका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। इसके चलते बाजार पीआई इंडस्ट्रीज के शेयर के लिए बुलिश है। 

यह भी पढ़ें: निफ़्टी ५० से रिटर्न पाए?

PI Industries' Q2FY23 Results

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget