Fine on Facebook: Man sues Facebook Over Deactivating His Account gets Rs 41 lakh compensation in hindi

अमेरिका के जॉर्जिया में एक व्यक्ति ने फेसबुक के खिलाफ केस किया और जीत भी गया। कोर्ट ने फेसबुक को आदेश दिया है कि वो उस शख्स को मुआवजे के तौर पर 50 हजार डॉलर (40.94 लाख रुपये) का भुगतान करे।

Fine on Facebook

Fine on Facebook: अमेरिका के जॉर्जिया में एक व्यक्ति ने फेसबुक के खिलाफ केस किया और जीत भी गया। कोर्ट ने फेसबुक को आदेश दिया है कि वो उस शख्स को मुआवजे के तौर पर 50 हजार डॉलर (40.94 लाख रुपये) का भुगतान करे। जानकारी के मुताबिक जेसन क्रॉफर्ड नाम के शख्स का फेसबुक ने बिना किसी वजह से अकाउंट बंद कर दिया था। जेसन ने जब फेसबुक टीम से इस समस्या का समाधान करने करने को कहा तो उन्होंने इसके लिए भी मना कर दिया। इसके बाद जेसन ने फेसबुक पर केस कर दिया।

जेसन ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा- मुझे लगता है कि ये गलत बिजनेस प्रैक्टिस है। ये लोगों के साथ गंदा व्यवहार है। फेसबुक को बताना चाहिए  कि आखिर उन्होंने क्या गलत किया है? जेसन ने फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के साथ बातचीत का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी दलीलों पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने केस करने का फैसला किया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजनीतिक टिप्पणियों की वजह से जेसन को फेसबुक प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार बिना किसी स्पष्टीकरण के उसका पूरा अकाउंट ही सस्पेंड कर दिया गया जिसको लेकर जेसन में रोष था। 

जेसन के मुताबिक संडे की एक सुबह जब मैं उठा और मैने फेसबुक आइकन पर टैप कर उसे खोलने की कोशिश की तो वो नहीं खुला। फेसबुक ने एक छोटा सा सीक्रेट मैसेज भेजा हुआ था कि उसने बाल यौन शोषण का उल्लंघन किया है। 

पेशे से वकील जेसन ने अगस्त 2022 में फेसबुक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। केस होने के बावजूद फेसबुक की लीगल टीम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसी आधार पर कोर्ट ने मेटा को उसके गैर जिम्मेदाराना रवैये के लिए क्रॉफर्ड को $ 50,000 का भुगतान करने का आदेश दिया। जेसन के मुताबिक इसके बाद उसका अकाउंट फिर से एक्टिव कर दिया गया लेकिन उसे जुर्माने का पैसा अभी तक नहीं मिला है। जेसन के मुताबिक ऐसा करके फेसबुक फिर से कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहा है।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget