- Date : 31/03/2023
- Read: 2 mins
4 IPO Opens Today: वित्तीय वर्ष 2023-24 की शुरुआत से पहले आज 31 मार्च को 4 कंपनियां आईपीओ सब्सक्रिप्शन शुरू कर रही हैं, जिनमें सबसे बड़ा इश्यू साइज MOS Utility कंपनी के आईपीओ काहै। इस आईपीओ में लोगों के पास 6 अप्रैल तक पैसे लगाने का मौका होगा।

4 IPO Subscription Open Today: एक अप्रैल 2023 से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो रही है और इससे पहले आज 31 मार्च को 4 कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) सब्सक्रिप्शन खु रहे हैं। ऐसे में जो लोग आईपीओ में पैसे लगाने का इंतजार करते रहते हैं, उनके लिए पैसे कमाने का जबरदस्त मौका है। इन चारों आईपीओ जारी करने वालीं कंपनियां बाजार से करीब 100 करोड़ रुपये फंड जुटाने की तैयारी में है। प्राइमरी मार्केट में एसएमई सेगमेंट में आज बड़ी हलचल मचने की संभावना है।
31 मार्च को आईपीओ सब्सक्रिप्शन खोलने वाली पहली कंपनी MOS Utility है, जो कि डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विस मुहैया कराती है। सब्सक्रिप्शन शुरू होने के बाद इस आईपीओ में निवेशक 6 अप्रैल तक पैसे लगा सकेंगे। यह कंपनी एसएमई आईपीओ के जरिये करीब 50 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इस आईपीओ के तहत 57.74 लाख फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे औकर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 8 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है और लॉट साइज 1600 स्टॉक्स का है।
निवेशकों के लिए दूसरा आईपीओ सॉफ्टवेयर और प्रोडक्ट डेवलपमेंट कंपनी सैनकोड टेक्नोलॉजीज (Sancode Technologies) का है। निवेशक इस कंपनी के आईरपीओ में भी 6 अप्रैल तक पैसे लगा सकेंगे। इस आईपीओ में 5.15 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है और 47 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इसका लॉट साइज 3000 शेयर्स का है। वहीं, तीसरा आईपीओ इनफिनियम फार्माकेम (Infinium Pharmachem) का है, जो कि आयोडीन डेरिवेटिव्स, फार्मा इंटरमीडिएट्स और एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट्स बनाती है और सप्लाई कती है। इस कंपनी के आईपीओ में 25 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की योजना है और ऑफर प्राइस 135 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। इस आईपीओ का लॉट साइज 1000 शेयर्स का है।
आज शुरू हो रहे आईपीओ में एक्जीकॉन इवेंट्स मीडिया सॉल्यूशंस (Exhicon Events Media Solutions) भी है, जिसके लिए निवेशक 5 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 61-64 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और लॉट साइज 2000 शेयर्स का है। कंपनी इस आईपीओ के तहत 33 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी और इसके जरिये 21 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
4 IPO Subscription Open Today: एक अप्रैल 2023 से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो रही है और इससे पहले आज 31 मार्च को 4 कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) सब्सक्रिप्शन खु रहे हैं। ऐसे में जो लोग आईपीओ में पैसे लगाने का इंतजार करते रहते हैं, उनके लिए पैसे कमाने का जबरदस्त मौका है। इन चारों आईपीओ जारी करने वालीं कंपनियां बाजार से करीब 100 करोड़ रुपये फंड जुटाने की तैयारी में है। प्राइमरी मार्केट में एसएमई सेगमेंट में आज बड़ी हलचल मचने की संभावना है।
31 मार्च को आईपीओ सब्सक्रिप्शन खोलने वाली पहली कंपनी MOS Utility है, जो कि डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विस मुहैया कराती है। सब्सक्रिप्शन शुरू होने के बाद इस आईपीओ में निवेशक 6 अप्रैल तक पैसे लगा सकेंगे। यह कंपनी एसएमई आईपीओ के जरिये करीब 50 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इस आईपीओ के तहत 57.74 लाख फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे औकर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 8 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है और लॉट साइज 1600 स्टॉक्स का है।
निवेशकों के लिए दूसरा आईपीओ सॉफ्टवेयर और प्रोडक्ट डेवलपमेंट कंपनी सैनकोड टेक्नोलॉजीज (Sancode Technologies) का है। निवेशक इस कंपनी के आईरपीओ में भी 6 अप्रैल तक पैसे लगा सकेंगे। इस आईपीओ में 5.15 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है और 47 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इसका लॉट साइज 3000 शेयर्स का है। वहीं, तीसरा आईपीओ इनफिनियम फार्माकेम (Infinium Pharmachem) का है, जो कि आयोडीन डेरिवेटिव्स, फार्मा इंटरमीडिएट्स और एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट्स बनाती है और सप्लाई कती है। इस कंपनी के आईपीओ में 25 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की योजना है और ऑफर प्राइस 135 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। इस आईपीओ का लॉट साइज 1000 शेयर्स का है।
आज शुरू हो रहे आईपीओ में एक्जीकॉन इवेंट्स मीडिया सॉल्यूशंस (Exhicon Events Media Solutions) भी है, जिसके लिए निवेशक 5 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 61-64 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और लॉट साइज 2000 शेयर्स का है। कंपनी इस आईपीओ के तहत 33 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी और इसके जरिये 21 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।