- Date : 04/03/2023
- Read: 1 min
इस साल फल से लेकर सब्जियों तक के दाम में इजाफा हो सकता है।

Fruits Vegetables Price Hike: गर्मियों के आम और लीची का इंतजार कर रहे शौकीनों को इस बार शायद मायूसी ही हाथ लगेगी क्योंकि इस साल फल से लेकर सब्जियों तक दाम में इजाफा हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक हर साल सर्दी से गर्मी आने तक थोड़ा वक्त लगता था लेकिन इस साल सर्दी गई और तुरंत गर्मी आ गई जिससे फल और सब्जियों के उत्पादन पर असर पड़ेगा। जानकारों का मानना है कि जल्दी गर्मी पड़ने से फल और सब्जियों के उत्पादन में 10 से 30 फीसदी की कमी आएगी।
इसके अलावा केला, लीची, तरबूज और नींबू फसल भी समय से पहले गर्मी पड़ने से प्रभावित हुई है। इसके अलावा बंद गोभी, फूल गोभी और टमाटर का ना केवल आकार छोटा होगा, बल्कि वो उतने पौष्टिक भी नहीं रह जाएंगे
फलों की बात करें तो बेमौसम गर्मी का सबसे ज्यादा असर आम, लीची, केला, संतरा, कीनू और एवोकाडो पर पड़ेगा जिसकी फसल बुरी तरह प्रभावित होगी। महाराष्ट्र के नासिक का अल्फांसो आम जिसे आमों का राजा भी कहा जाता है, उसकी फसल 40 फीसदी तक गिरने की संभावना है। फसल वैज्ञानिकों का कहना है कि बेमौसम गर्मी बढ़ने फसलों में कीट और फंगस लगने का कई गुना ज्यादा खतरा है।