- Date : 03/10/2022
- Read: 3 mins
इन मिडकैप कंपनियों में निवेश करनेवाले म्यूचुअल फंड स्कीम से निवेशकों को मिला बड़ा रिटर्न।

Midcap mutual funds: अक्सर देखा जाता है कि जब बाजार में रैली हो तो लार्जकैप की तुलना में मिडकैप से बेहतर रिटर्न मिलता है। यही देखा गया है हाल के म्यूचुअल फंड स्कीम के संबंध में। वैसे तो मिडकैप में घरेलू निवेशकों को दिलचस्पी बनी रहती है। हालांकि, निवेशक बहुत ज्यादा रिस्क यानी जोखिम नहीं उठाना चाहते और इसलिए सीधे-सीधे मिडकैप में निवेश करने से बचते हैं। लेकिन ऐसे म्यूचुअल फंड की स्कीम जो मिड कैप में निवेश करती हो उसमें पैसा लगाना बेहतर समझते हैं। जानते हैं कुछ ऐसे म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में जो मिडकैप स्टॉक्स में पैसे लगाती हैं और 3, 5, 10, 15 और 20 सालों में अच्छा खासा रिटर्न दे रही हैं।
यदि सबसे बेहतरीन रिटर्न के विषय में पूछा जाए तो ₹1 लाख के 20 साल के निवेश में ₹76 लाख का रिटर्न मिला है, यानी इन 20 सालों में 24% सालाना की दर से रिटर्न मिल चुका है। जानते हैं कुछ ऐसे ही मिडकैप फंड के बारे में।
निपॉन इंडिया ग्रोथ
3 सालों में 24.15% की दर से रिटर्न मिला है, जहां अधिकतम अवधि 20 सालों के लिए 24.19% की दर से रिटर्न मिल है। इसने 5 सालों में 14.97%, 10 सालों में 16.27%, और 15 सालों में 12.70% की दर से रिटर्न दिया है।
अधिकतम समय सीमा 20 सालों के एसआईपी को लें तो ₹5000 प्रतिमाह के हिसाब से निवेश की कुल रकम होती है ₹1,88,22,514 और ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश करने पर बने ₹76 लाख।
यह भी पढ़ें: अस्थिर मार्केट उच्च डिविडेंड वाले स्टॉक
सुंदरम् मिडकैप
इसकी न्यूनतम समय सीमा 3 सालों में रिटर्न की दर 17.98% और अधिकतम समय सीमा 20 सालों में 23.94% की रिटर्न दर रही है। 5 सालों में 8.96%, 10 सालों में 16.08%, और 15 सालों में 13.24% की दर से रिटर्न मिला।
सुंदरम् मिडकैप फंड में अधिकतम समय 20 सालों के लिए ₹5000 प्रतिमाह का निवेश होने पर कुल रकम होती है ₹1,88,06,133। वहीं ₹1लाख के एकमुश्त निवेश के बने ₹72.68 लाख।
फ्रेंकलिन एंड प्राइमा
इसका न्यूनतम समय 3 सालों में 16.59% रिटर्न दर है, जबकि अधिकतम समय सीमा 20 सालों में 22.16% की रिटर्न दर रही है। 5 सालों में 10.51%, 10 सालों में 17.50%, और 15 सालों में 12.71% से रिटर्न मिला है।
फ्रेंकलिन इंडिया प्राइमा के 20 सालों के एसआईपी को लें तो ₹5000 प्रतिमाह के हिसाब से निवेश की कुल रकम हो जाती ₹1,48,27,900 है। वहीं ₹1लाख के एकमुश्त निवेश से ₹55.13 लाख का रिटर्न मिला है।
टाटा मिडकैप ग्रोथ
इस मिडकैप फंड की न्यूनतम सीमा 3 सालों में रिटर्न की दर है 19.93% और अधिकतम समय 20 सालों में 20.35% की दर रही है। 5 सालों में रिटर्न 12.87%, 10 सालों में 17.79% और 15 सालों में रिटर्न की दर 12.68% रही है।
टाटा मिड कैप ग्रोथ फंड के 20 सालों के एसीपी के अनुसार ₹5000 प्रतिमाह के निवेश की कुल रकम हो जाती है ₹1,28,44,901। वही एकमुश्त ₹1 लाख के निवेश बने ₹41 लाख।
क्वांट मिडकैप
न्यूनतम समय सीमा 3 सालों के रिटर्न की दर 33.96% है। वहीं अधिकतम समय सीमा 20 सालों के लिए रिटर्न की दर 12.88% रही है। 5 सालों में 19.72%, 10 सालों में रिटर्न 15.57%, और 15 सालों में 10.13% की दर से रिटर्न मिला है।
क्वांटम मिडकैप 20 सालों की एसआईपी के अनुसार ₹5000 प्रतिमाह निवेश की कुल रकम हो जाती है ₹62,26,485। एकमुश्त, वहीं एकमुश्त ₹1 लाख के बने ₹11.32 लाख।
यह भी पढ़ें: पेनी स्टॉक्स 700% से अधिक रिटर्न वाले
Top 2 Midcap Mutual Funds for Beginners in 2022
Midcap mutual funds: अक्सर देखा जाता है कि जब बाजार में रैली हो तो लार्जकैप की तुलना में मिडकैप से बेहतर रिटर्न मिलता है। यही देखा गया है हाल के म्यूचुअल फंड स्कीम के संबंध में। वैसे तो मिडकैप में घरेलू निवेशकों को दिलचस्पी बनी रहती है। हालांकि, निवेशक बहुत ज्यादा रिस्क यानी जोखिम नहीं उठाना चाहते और इसलिए सीधे-सीधे मिडकैप में निवेश करने से बचते हैं। लेकिन ऐसे म्यूचुअल फंड की स्कीम जो मिड कैप में निवेश करती हो उसमें पैसा लगाना बेहतर समझते हैं। जानते हैं कुछ ऐसे म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में जो मिडकैप स्टॉक्स में पैसे लगाती हैं और 3, 5, 10, 15 और 20 सालों में अच्छा खासा रिटर्न दे रही हैं।
यदि सबसे बेहतरीन रिटर्न के विषय में पूछा जाए तो ₹1 लाख के 20 साल के निवेश में ₹76 लाख का रिटर्न मिला है, यानी इन 20 सालों में 24% सालाना की दर से रिटर्न मिल चुका है। जानते हैं कुछ ऐसे ही मिडकैप फंड के बारे में।
निपॉन इंडिया ग्रोथ
3 सालों में 24.15% की दर से रिटर्न मिला है, जहां अधिकतम अवधि 20 सालों के लिए 24.19% की दर से रिटर्न मिल है। इसने 5 सालों में 14.97%, 10 सालों में 16.27%, और 15 सालों में 12.70% की दर से रिटर्न दिया है।
अधिकतम समय सीमा 20 सालों के एसआईपी को लें तो ₹5000 प्रतिमाह के हिसाब से निवेश की कुल रकम होती है ₹1,88,22,514 और ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश करने पर बने ₹76 लाख।
यह भी पढ़ें: अस्थिर मार्केट उच्च डिविडेंड वाले स्टॉक
सुंदरम् मिडकैप
इसकी न्यूनतम समय सीमा 3 सालों में रिटर्न की दर 17.98% और अधिकतम समय सीमा 20 सालों में 23.94% की रिटर्न दर रही है। 5 सालों में 8.96%, 10 सालों में 16.08%, और 15 सालों में 13.24% की दर से रिटर्न मिला।
सुंदरम् मिडकैप फंड में अधिकतम समय 20 सालों के लिए ₹5000 प्रतिमाह का निवेश होने पर कुल रकम होती है ₹1,88,06,133। वहीं ₹1लाख के एकमुश्त निवेश के बने ₹72.68 लाख।
फ्रेंकलिन एंड प्राइमा
इसका न्यूनतम समय 3 सालों में 16.59% रिटर्न दर है, जबकि अधिकतम समय सीमा 20 सालों में 22.16% की रिटर्न दर रही है। 5 सालों में 10.51%, 10 सालों में 17.50%, और 15 सालों में 12.71% से रिटर्न मिला है।
फ्रेंकलिन इंडिया प्राइमा के 20 सालों के एसआईपी को लें तो ₹5000 प्रतिमाह के हिसाब से निवेश की कुल रकम हो जाती ₹1,48,27,900 है। वहीं ₹1लाख के एकमुश्त निवेश से ₹55.13 लाख का रिटर्न मिला है।
टाटा मिडकैप ग्रोथ
इस मिडकैप फंड की न्यूनतम सीमा 3 सालों में रिटर्न की दर है 19.93% और अधिकतम समय 20 सालों में 20.35% की दर रही है। 5 सालों में रिटर्न 12.87%, 10 सालों में 17.79% और 15 सालों में रिटर्न की दर 12.68% रही है।
टाटा मिड कैप ग्रोथ फंड के 20 सालों के एसीपी के अनुसार ₹5000 प्रतिमाह के निवेश की कुल रकम हो जाती है ₹1,28,44,901। वही एकमुश्त ₹1 लाख के निवेश बने ₹41 लाख।
क्वांट मिडकैप
न्यूनतम समय सीमा 3 सालों के रिटर्न की दर 33.96% है। वहीं अधिकतम समय सीमा 20 सालों के लिए रिटर्न की दर 12.88% रही है। 5 सालों में 19.72%, 10 सालों में रिटर्न 15.57%, और 15 सालों में 10.13% की दर से रिटर्न मिला है।
क्वांटम मिडकैप 20 सालों की एसआईपी के अनुसार ₹5000 प्रतिमाह निवेश की कुल रकम हो जाती है ₹62,26,485। एकमुश्त, वहीं एकमुश्त ₹1 लाख के बने ₹11.32 लाख।
यह भी पढ़ें: पेनी स्टॉक्स 700% से अधिक रिटर्न वाले