- Date : 14/02/2023
- Read: 2 mins
अडानी ग्रुप निवेशकों का भरोसा दोबारा जीतने के लिए भरपूर कोशिश कर रही है। अब ग्रुप ने अपनी कंपनियों की स्वतंत्र जांच के लिए सबसे विश्वसनीय अकाउंटेंसी फर्म ग्रांट थॉर्नटन को हायर किया है।

Gautam Adani Hires Grant Thornton: अडानी ग्रुप ने अब अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग को जवाब देने की पूरी तैयारी कर ली है। निवेशकों का भरोसा दोबारा जीतने की कोशिश में जुटा अडानी ग्रुप अब अपनी कुछ कंपनियों की स्वतंत्र जांच कराने जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने सबसे बेहतर अकाउंटेंसी फर्म ग्रांट थॉर्नटन को हायर किया है।
एक समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। एजेंसी ने कहा है कि इस हायरिंग को गोपनीय रखा गया है, इसीलिए इस बारे में आधिकारिक रूप से अडानी ग्रुप की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
ये फर्म को अडानी ग्रुप की कंपनियों के ऑडिट के साथ ही ये भी देखना है कि ग्रुप के भीतर रिलिटेड-पार्टी ट्रांजेक्शन कारपोरेट गवर्नेंस के स्टैंडर्ड्स के मुताबिक होता भी है या नहीं।
बता दें कि 24 जनवरी को जब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आई थी उसके बाद से ही अडानी के शेयर लगातार नीचे आ रहे हैं। अडानी ग्रुप का मार्केट कैप अचानक से 120 अरब डॉलर तक गिर चुका है। गौतम अडानी की निजी संपत्ति अब 54 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।
इस बीच मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में यह जानकारी दी है कि वह अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच कर रहा है। सोमवार को दायर हलफनामे में सेबी ने कहा कि हिंडबर्ग रिपोर्ट आने के बाद बाजार में उसकी नजर बनी हुई थी और अब वह इन सभी आरोपों की जांच कर रहा है।