- Date : 28/06/2023
- Read: 2 mins
अडानी एंटरप्राइजेज ने अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया है कि गौतम अडानी समेत कंपनी के बाकी निदेशकों को सैलरी/भत्ते के तौर पर कितने रुपये दिए जाते हैं।

Gautam Adani Salary: अडानी एंटरप्राइजेज ने अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया है कि गौतम अडानी समेत कंपनी के बाकी निदेशकों को सैलरी/भत्ते के तौर पर कितने रुपये दिए जाते हैं।
Gautam Adani Salary: अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में जिक्र किया है कि अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष गौतम अडानी को वित्त वर्ष 2022-23 में सैलरी के तौर पर 2.39 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। पिछले साल गौतम अडानी को अडानी एंटरप्राइजेज की तरफ से 2.32 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था यानी उनकी सैलरी में मामूली बढोतरी हुई है। अडानी एंटरप्राइजेज की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक एशिया के दूसरे अमीर शख्स गौतम अडानी को वित्त वर्ष 2023 में कुल 2.12 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया और भत्ते के तौर पर 27 लाख रुपये दिए गए।
रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनियों के मैनेजिंग डायरेक्टर्स में से अदानी समूह की प्रमुख कंपनी के अन्य कार्यकारी निदेशकों में राजेश अदानी को 5.60 करोड़, डायरेक्टर प्रणव वी अडानी को 4.50 करोड़ और अडानी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर विनय प्रकाश को 52.25 करोड़ को सैलरी/भत्ते के तौर पर दिए गए। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा विनय प्रकाश को भत्ते के तौर पर 49.83 करोड़ और सैलरी 2.42 करोड़ रुपये के साथ सबसे ज्यादा भुगतान किया गया।
एस.बी. अडानी ट्रस्ट की तरफ से गौतम अडानी और राजेश अडानी के पास कंपनी के 59,13,33,492 इक्विटी शेयर हैं। उनके पास प्रत्येक कंपनी में 1 इक्विटी शेयर है। कंपनी के मुताबिक इसे छोड़कर कंपनी का कोई भी निदेशक अपनी व्यक्तिगत क्षमता में कंपनी के इक्विटी शेयर नहीं रखता है। कंपनी के पास कोई कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना नहीं है।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि 31 मार्च, 2023 तक अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 2,140 व्यक्तियों को रोजगार दिया। इन कर्मचारियों में से 34 प्रतिशत कर्मचारी इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट और अन्य पेशे से जुड़े हुए हैं। अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिडेट ने जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 138 फीसदी की वृद्धि के साथ 722.48 करोड़ का मुनाफा कमाया है जो पिछले साल की समान तिमाही में 304.32 करोड़ रुपये था।