Google BARD AI Alphabet lost 100 arab dollar due to Google Bard wrong answer to compete ChatGPT in Hindi

इंटरनेट पर सर्चिंग की दुनिया में गूगल को टक्कर देने आ गया है ChatGPT। लेकिन ChatGPT में Microsoft कंपनी का निवेश है।

Google BARD AI

नई दिल्ली। गूगल का सर्चिंग की दुनिया में एकछत्र साम्राज्य हुआ करता था। लेकिन ChatGPT की तरफ से गूगल को जोरदार टक्कर मिल रही है। हालांकि ChatGPT की गूगल से लड़ाई में मुख्य खिलाड़ी Microsoft है। ऐसा इसलिए क्योंकि ChatGPT में Microsoft कंपनी का निवेश है। ऐसे में कह सकते हैं कि सर्चिंग वर्ल्ड में अब मेन लड़ाई Microsoft और गूगल के बीच है। हालांकि ChatGPT के साथ लड़ाई में गूगल पिछडती दिख रही है।

दरअसल ChatGPT की टक्कर में Google Bard को लॉन्च किया गया था, जो कि एक ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है। हालांकि गूगल के नए AI चैटबॉट Bard ने प्रमोशनल वीडियो में गलत जानकारी दे दी। इस एक गलती की वजह से गूगल को अरबों का नुकसान हो गया है। Google Bard की एक गलती की वजह से कंपनी को एक दिन में करीब 100 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो गया है। 

Google Bard के Microsoft के ChatGPT के मुकाबले में पीछे छूटने की वजह से गूगल के निवेशकों में हड़बड़ी मच गई। ऐसे में निवेशकों ने गूगल शेयर को बेचना शुरू कर दिया है। इसकी वजह से Alphabet के शेयर में 9 फीसद तक की गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में गूगल का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर से कम हो गया। इस तरह कंपनी का मार्केट कैप 1.278 ट्रिलियन डॉलर रह गया है।   

अडानी के मुकाबले गूगल को नुकसान 

गौतम अडानी कंपनी को 10 दिनो में करीब 100 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। लेकिन Alphabet को एक दिन में 100 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है। अडानी समूह की कारोबारियों गतिविधियों को लेकर हिंडेनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में सवाल उठाए गए थे। जिसके  बाद अडानी के शेयर में गिरावट दर्ज की गई थी।

 

संवादपत्र

संबंधित लेख