Highest Paid CEO Indian Tech Company TCS HCL Tech Mahindra Wipro Infosys CEO Salary Package in hindi

भारत की प्रमुख आईटी कंपनियों में टीसीएस (TCS) के साथ ही एचसीएल (HCL), विप्रो (Wipro), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और इन्फोसिस (Infosys) जैसी कंपनियां हैं। आप भी जानें इन कंपनियों के टॉप अफसर की सैलरी।

Highest Paid CEO

Highest Paid CEO: इंडियन आईटी इंडस्ट्री के कुछ दिग्गज दुनिया की प्रमुख आईटी कंपनियों में से हैं और इनमें एचसीएल (HCL) और विप्रो (Wipro) के साथ ही टीसीएस (TCS), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और इन्फोसिस (Infosys) प्रमुख हैं। इन कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) की सैलरी भी इतनी है कि इनके बारे में जानकर लोग हैरान हो जाएंगे। आइए, आपको एचसीएल के सीईओ विजय कुमार, विप्रो के सीईओ थिएरी डेलपोर्टे, इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख, टेक महिंद्रा के सीईओ सीपी गुरनानी और टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन की एनुअल सैलरी के बारे में बताते हैं। 

एचपीएल के सीईओ विजय कुमार की सैलरी सबसे ज्यादा
एचसीएल टेक्नॉलजीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी. विजयकुमार सबसे ज्यादा वेतन वाले सीईओ हैं और इन्हें वित्तीय वर्ष 2022 में 123.13 करोड़ रुपये वेतन मिले हैं। एचसीएल एनुअल रिपोर्ट में इसका जिक्र किया गया है। 

विप्रो के सीईओ थिएरी डेलपोर्टे
विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थिएरी डेलपोर्टे ने जुलाई 2020 में अपना पदभार संभाला था और इन्हें वित्तीय वर्ष 2022 में 79.8 करोड़ रुपये वेतन मिले हैं।

इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेस
इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलिल पारेख भारतीय आईटी कंपनियों में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले तीसरे सीईओ हैं, जिन्हें वित्तीय वर्ष 2022 में 71.02 करोड़ रुपये वेतन मिले हैं।

टेक महिंद्रा के सीईओ सीपी गुरनानी
पॉपुलर आईटी फर्म टेक महिंद्रा के सीईओ सीपी गुरनानी की वित्तीय वर्ष 2022 में एनुअल सैलरी 63.4 करोड़ रही, जो कि वित्तीय वर्ष 2021 के मुकाबले 189 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ है।

टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन
टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश गोपीनाथन भारतीय आईटी कंपनियों में 5वें सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ हैं और इन्हें वित्तीय वर्ष 2022 में 25.75 करोड़ रुपये सैलरी मिली है।

 

संवादपत्र

संबंधित लेख