- Date : 09/06/2023
- Read: 2 mins
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने शुक्रवार को एलान किया की एशिया कप और आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट सभी मोबाइल फोन यूजर्स के लिए फ्री-टू-व्यू उपलब्ध कराया जाएगा।

ICC World Cup Free Streaming: ओटीटी बिजनेस में जियो की एंट्री के बाद से कंप्टीशन बढ़ा है। पहले जियो ने आईपीएल-16 की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में की और अब वैसा ही कुछ डिज्नी प्लस हॉटस्टार करने जा रहा है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार का ये ऐलान ऐसे समय पर आया है जब हाल ही में मुकेश अंबानी ने जियो सिनेमा पर आईपीएल-16 की फ्री स्ट्रीमिंग की थी। इससे पहले उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप की भी फ्री स्ट्रीमिंग की थी।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने शुक्रवार को एलान किया की एशिया कप और आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट सभी मोबाइल फोन यूजर्स के लिए फ्री-टू-व्यू उपलब्ध कराया जाएगा। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के प्रमुख साजिथ शिवनंदन ने एक इंटरव्यू में कहा कि डिज्नी प्लस हॉट स्टार भारत में तेजी से डेवलप हो रहे ओटीटी बिजनेस में सबसे आगे रहा है।
उन्होंने कहा कि एशिया कप और आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप का लुत्फ ज्यादा से ज्यादा लोग उठा सकें इसलिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने स्ट्रीमिंग को फ्री करने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि हाल ही में जियो सिनेमा ने आईपीएल-16 की फ्री स्ट्रीमिंग कर रिकार्ड रियल टाइम व्यू हासिल किए। रिलायंस की कंपनी Viacom18 ने लगभग 2.9 बिलियन डॉलर में 2023 से 2027 तक IPL के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल किए हैं जो पहले डिज्नी के पास हुआ करते थे।
अंबानी के मीडिया वेंचर ने आईपीएल के डिजिटल अधिकार हासिल करने के लिए डिज्नी समेत अन्य कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। वर्तमान में, भारत में डिज्नी को सशुल्क ग्राहकों के पलायन का सामना करना पड़ रहा है। एशिया कप और आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप की फ्री स्ट्रीमिंग को जियो और डिज्नी की ओटीटी में टक्कर के तौर पर देखा जा रहा है।