Income tax is not applicable in these seven countries of the world, yet citizens get world class facility hindi

दुनियाभर में सात ऐसे देश हैं जहां इनकम टैक्स के तौर पर कोई पैसा नहीं देना होता है। फिर भी यहां की जनता को वर्ल्ड क्लॉस फैसिलिटी मिलती है।

No Tax Countries

No Tax Countries: क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सात ऐसे देश हैं जहां आपको इनकम टैक्स के तौर पर एक भी रूपया नहीं देना होता। बावजूद इसके ऐसा नहीं है कि वहां की जनता को सरकारी सेवाओं का लाभ नहीं मिलता? यहां आपको वर्ल्ड क्लॉस सर्विस मिलती है। यहां जनता को बिना टैक्स दिए ही वर्ल्ड क्लॉस मेडिकल फेसिलिटी और शिक्षा मिलती है। ऐसे कौन-कौन से देश हैं इनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। 

संयुक्त अरब अमीरात

अरब प्रायद्वीप के पूर्वी छोर पर स्थित यूएई एक संपन्न अर्थव्यवस्था है। स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर शिक्षा प्रणाली तक, यूएई के निवासियों को वर्ल्ड क्लॉस सुविधाएं मिलती है। संयुक्त अरब अमीरात में कोई इनकम टैक्स नहीं है। तेल कंपनियों और विदेशी बैंकों पर कॉरपोरेट टैक्स देश के राजस्व का प्रमुख स्रोत है।

मोनाको

भूमध्य सागर पर स्थित मोनाको दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश है। देश कोई इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगाता। मोनाको रहने के लिहाज से सबसे महंगे देशों में से एक है।

कतर

तेल समृद्ध राष्ट्र कतर फारस की खाड़ी में स्थित है। यहां के नागरिकों को वेतन, मजदूरी और भत्तों पर टैक्स नहीं देना होता है। हालांकि यहां ऐसे व्यक्ति से टैक्स लिया जाता है जिसने कतर के जरिए पैसा कमाया हो।

बहरीन

बहरीन 50 प्राकृतिक द्वीपों और 22 आर्टिफिशियल द्वीपों वाला एक छोटा द्वीपसमूह और एक तेल समृद्ध देश है जहां आपको इनकम टैक्स नहीं देना होता है। यहां प्रॉपर्टी, सेल या फाइनेंशियल प्रॉफिट पर भी कोई टैक्स नहीं देना होता है। तेल और गैस इंडस्ट्री में काम करने वाले बिजनेस पर हाई टैक्स लगाए जाते हैं। 

बरमूडा

यदि आप बरमूडा में रहते हैं तो आपको इनकम टैक्स नहीं देना होगा। इतना ही नहीं, वैट, कॉर्पोरेट इनकम कर या सेल टैक्स भी नहीं देना हैं। 

कुवैत 

कुवैत किसी व्यक्ति द्वारा अर्जित आय पर आयकर नहीं लगाता है। हालांकि, निवासियों को सामाजिक सुरक्षा के लिए योगदान देना होता है।

बहामास

बहामास एक पर्यटन स्थल है  जो अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में योगदान देता है। बहामास के निवासियों को आय, उपहार, या पूंजीगत लाभ पर कोई कर नहीं देना पड़ता है, जिससे यह टैक्स हेवन भी बन जाता है।

 

संवादपत्र

संबंधित लेख