india-may-see-economic-crisis-due-to-al-nino-finance-ministry-predicts-crop-yield-may-decrease-in-hindi

भारत में एक बार फिर आर्थिक मंदी की आहट सुनाई दे रही है। मॉनसून सीजन में अलनीनो के सक्रिय होने की आशंका है। इसका असर खरीफ की फसलों के उत्पादन पर पड़ेगा।

El Nino

El Nino: भारत में बड़ा आर्थिक संकट आ सकता है। सरकार खुद भी मान रही है कि आने वाला समय चुनौतीपूर्ण हो सकता है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय की तरफ से जो संकेत दिए जा रहे हैं, उससे साफ है कि आने वाले साल में महंगाई और बढ़ सकती है। यह संकेत मॉनसून को लेकर है। 


दरअसल, मॉनसून सीजन में इस बार अलनीनो के सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है। यही वजह है कि वित्त मंत्रालय ने भी अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि अगर अलनीनो की वापसी होती है तो फिर इस बार खरीफ फसलों का उत्पादन घट जाएगा। अलनीनो के कारण मॉनसून कमजोर पड़ने से अगर फसलों को नुकसान पहुंचा तो फिर उत्पादन घटेगा और इससे खाद्य संकट गहराएगा। 


इसका एक कारण यह भी है कि फरवरी महीने में ही जिस तरह से अप्रत्याशित गर्मी पड़नी शुरू हुई है, उससे रबी की फसलों को भी नुकसान पहुंचना शुरू हो गया है। एक्सपर्ट कह रहे हैं कि अगर मार्च तक गर्मी और बढ़ी तो गेहूं की फसल बड़े पैमाने पर प्रभावित होगी। 


वहीं, मॉनसून सीजन में अलनीनो के सक्रिय होने पर खरीफ की फसलें भी प्रभावित होंगी। ऐसे में भारतीय अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लग सकता है। इससे पहले अलनीनो के कारण भारत 2007 में सूखे का असर देख चुका है। 2014 में भी इसके कारण हालात बदतर हुए थे। इस बार भी भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने इससे निपटने की कड़ी चुनौती होगी। 


यही वजह है कि वित्त मंत्रालय ने अपनी समीक्षा रिपोर्ट में महंगाई बढ़ने की आशंका पहले ही जाहिर कर दी है। मंत्रालय ने कहा है, 'अलनीनो की वापसी की आशंका जताई जा रही है। अगर यह भविष्यवाणी सही साबित हुई तो मॉनसून कमजोर पड़ेगा और बारिश कम होगी। ऐसा होने पर उत्पादन पर असर पड़ेगा और कीमतों में इजाफा संभव है।'

 

संवादपत्र

संबंधित लेख