- Date : 30/06/2023
- Read: 2 mins
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की दीवानगी क्या होती है इसका अंदाजा आपको इस बात से लग जाएगा कि 15 अक्टूबर के मैच के लिए अहमदाबाद में 8 हजार वाले प्रीमियम रूम 1 लाख रुपये तक बिक रहे हैं।

India vs Pakistan: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्प कप 2023 के सबसे रोमांचक मुकाबले भारत-बनाम पाकिस्तान को लेकर होटलों की डिमांड जोरों पर है। होटल भी इवेंट का भरपूर लाभ ले रहे हैं। 15 अक्टूबर, 2023 को गुजरात के अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस बहुप्रतिक्षित मुकाबले को लेकर होटलों की चांदी हो गई है। अहमदाबाद में मैच से पहले होटल का किराया दस गुना तक बढ़ गया है। लग्जरी होटल जिनका एक दिन का किराया औसतन 8 हजार रुपये तक होता था उनकी कीमत मैच के आसपास 40 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक हो गई है। भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अहमदाबाद में मौजूद सभी बड़े होटलों में कमरे बुक हो चुके हैं। अहमदाबाद के प्रमुख लक्जरी होटलों में आईटीसी नर्मदा, द हयात, द कोर्टयार्ड बाय मैरियट और ताज स्काईलाइन शामिल हैं।
सौराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नलिन जवेरी के मुताबिक मैच के लिए शहर के बाहर से जब लोग आते हैं तो मांग और पूर्ति में अंतर साफ दिखाई देता है। वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमी हमेशा से उत्साहित रहते हैं। यही वजह है कि होटल की डिमांड तेजी से बढ़ी और सप्लाई कम होने की वजह से होटल रूम के दाम तेजी से बढ़े।
होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन गुजरात के मुताबिक अहमदाबाद में होटल की कीमतें ज्यादातर एनआरआई और अन्य राज्यों से आने वाले क्रिकेट प्रेमियों की वजह से बढ़ी है। एचआरए-गुजरात के प्रवक्ता अभिजीत देशमुख के मुताबिक अगर होटल व्यापारियों को लगता है कि अगर किसी इवेंट के लिए कमरों की मांग अधिक है तो वो जरूर इसका फायदा उठाएंगे और ऊंची कीमतों पर होटल का कमरा बुक करेंगे। वो जानते हैं कि ऊंची कीमतों के बावजूद उनके कमरे खाली नहीं रहेंगे लिहाजा ये कमाई का अच्छा चांस है। रिपोर्ट के मुताबिक सामान्य होटल के रेट में कुछ खास अंतर नहीं आया है क्योंकि कई क्रिकेट प्रेमी आखिरी मौके पर मैच देखने का प्रोग्राम बनाते है।