- Date : 15/03/2023
- Read: 2 mins
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विसेज ने कहा है कि इंडसइंड बैंक का टारगेट पाइस 1450 रुपये है

IndusInd Bank Share: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विसेज ने इंडसइंड बैंक के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1450 रुपये बताया है। इंडसइंड बैंक की करेंट मार्केट वेल्यू 1073.2 रुपये है। इंडसइंड बैंक साल 1994 में शुरू हुई बैंकिंग कंपनी है जिसका इसका मार्केट कैप 83217.54 करोड़ रुपये है।
इंडसइंड बैंक के प्रमुख प्रोडक्ट और रेवेन्यू में एडवांस बिल, ब्याज और छूट, निवेश से आय, आरबीआई और अन्य बैंकों के साथ लेनदेन पर ब्याज आदि शामिल है।
31 दिसंबर 2022 को खत्म हुए वीकली क्वॉटर में कंपनी की कंसोलिडेटेड इनकम यानी वो आय जिसपर टैक्स लगना बाकी है 11533.89 करोड़ रुपये की है, जो कि इससे पिछली तिमाही की कुल आय 10719.20 करोड़ रुपये से 7.60 % ज्यादा है। 2021 के इसी क्वॉटर में इसकी कुल आय 9614.34 करोड़ रुपये थी। 31 दिसंबर 2022 की तिमाही में टैक्स देने के बाद करने के बाद बैंक का नेट प्रॉफिट 1963.64 करोड़ रुपये था।
बैंक की हिस्सेदारी
बैंक के कामकाज की बात करें तो इसका ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस सही ट्रैक पर है। लोन देने के मामले में भी यह तेजी से ग्रोथ कर रहा था और मीडियम टर्म में इसमें 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होने वाली है। इसका महत्वपूर्ण डोमेन में बाजार हिस्सेदारी लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही बैंक का कारोबार वर्टिकली भी बढ़ रहा है। इसके प्रमोटर्स की बात करें तो 31 दिसंबर 2022 तक कंपनी में प्रमोटरों की 16.51 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के पास 44.79 प्रतिशत और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के पास 24.46 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।