- Date : 16/09/2022
- Read: 4 mins
निवेश करने की सोच रहे हैं तो इन 5 सेक्टर पर ध्यान दें।

High growth sectors in India: निवेश करने के लिए डोमेस्टिक सेक्टर की दिग्गज और ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी को चुनना चाहिए।
क्या आप निवेश करना चाहते हैं और बाजार में निवेश के लिए मौजूद कई तरह के विकल्पों की वजह से उलझन में हैं? यह फैसला नहीं कर पा रहे हैं कि किस तरह का निवेश करें और किस क्षेत्र में निवेश करना आपको बेहतर लाभ देगा? तो आपके असमंजस को दूर करने के लिए हम आप को एसे पांच क्षेत्रों यो सेक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें निवेश करने से आप को अच्छा लाभ मिल सकता है।
एफआईआई या विदेशी संस्थागत निवेशकों ने लगभग तीन दशक पहले भारतीय शेयर बाजार में निवेश करना शुरू किया था और इसका भारतीय शेयर बाजार पर लगातार असर पड़ता रहा है। 1992-93 में, विदेशी निवेशकों द्वारा 13 करोड़ रुपए से इसकी शुरूआत की गई, जो समय के साथ तेजी से बढ़ रहा है। 1993-94 में यह बढ़कर 5,127 करोड़ रुपए, 2003-04 में 39 हजार करोड़ रुपए, 2007-8 में 50 हजार करोड़ रुपए, 2009-10 में 1.10 लाख करोड़ रुपए, और 2012-13 में यह निवेश 1.40 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। यानी आज के बाजार में आई तेजी के लिए काफी हद तक विदेशी खरीदार जिम्मेदार होते हैं। आज के दौर में एफआईआई घरेलू शेयर बाजार के शुद्ध खरीदार बन गए हैं। साथ ही खुदरा निवेशकों की भागीदारी से भी बाजार को काफी समर्थन मिला है। देखा जाए तो एक साल में, वैश्विक स्तर पर भारत के शेयर बाजार का प्रदर्शन दूसरे देशों के मुकाबले में शानदार रहा है।
एक निवेशक के रूप में डोमेस्टिक सेक्टर या घरेलू क्षेत्र में ब्लू चिप्स पर ध्यान देना हमेशा जरूरी होता है। आसान शब्दों में कहा जाए तो निवेश करने के लिए हमें डोमेस्टिक सेक्टर की प्रसिद्ध और ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी ही चुननी चाहिए। साथ ही आईटी, फार्मा जैसी निर्यात उन्मुख सेक्टरों की कंपनियों में निवेश करने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर्स ने दिया 960% रिटर्न
पांच सेक्टर जो जल्दी अमीर बनने में आपकी मदद कर सकते हैं।
नीचे के पांच सेक्टर ऐसे हैं जिनमें निवेश करने से ज्यादा लाभ होने की उम्मीद की जा सकती है। इनमें पहले नंबर पर है-
1. पहले स्थान पर है, बैंक और फाइनेंस सेक्टर- इस समय बैंकों के शेयर अच्छा मुनाफा दे रहे हैं। क्योंकि कई सालों के बाद बैंकों ने अपनी बैलेंस शीट क्लीन रखी है। मूल्यांकन में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक लोगों को निवेश के लिए आकर्षित कर रहे हैं। साथ ही एनबीएफसी से संलग्न बैंकों में निवेश से आप को अच्छा लाभ हो सकता है।
2. दूसरे स्थान पर है, इंजीनियरिंग और कैपिटल गुड्स। आधुनिक समय में इलेक्ट्रॉनिक सामान मौलिक जरूरत के रूप में हमारी जिंदगी का एक खास हिस्सा बन चुके हैं। यह ऐसा सेक्टर है जो बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है। हाल में वैश्विक स्तर पर बदलते हालात को देखते हुए इस सेक्टर की नामी कंपनियां चीन के बाहर आउटसोर्सिंग के लिए विकल्प ढूंढने में लगी हैं। इस समय, इस सेक्टर में निवेश करने वालों को ज्यादा मुनाफा पाने का अवसर मिल सकता है।
3. तेजी से बढ़ रहा तीसरा क्षेत्र है रसायन या केमिकल सेक्टर। चीन ने प्रदूषण के कारण हाल ही में कई केमिकल प्लांट बंद कर दिये हैं, जिससे कई देशों को होने वाली केमिकल उत्पादों की आपूर्ति में व्यवधान आ गया है। इससे रासायनिक उत्पाद बनानेवाली कई कंपनियां भी चीन के बाहर अपने आउटसोर्सिंग हब बना रही हैं। भारत उन कंपनियों की पहली पसंद बन रहा है, और इस सेक्टर में बड़े स्तर पर बदलाव व विकास होने की पूरी उम्मीद है। इसलिए फिलहाल इस सेक्टर में किया जानेवाला निवेश भी फायदेमंद हो सकता है।
4. चौथा महत्वपूर्ण क्षेत्र है, भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, जो काफी तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में कारों की मांग में भारी बढ़ोत्तरी होने से यह सेक्टर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। यह सेक्टर भी निवेश पर अच्छा मुनाफा दे सकता है।
5. उपरोक्त चार क्षेत्रों के अलावा रेस्टोरेंट या होटल सेक्टर में भी काफी तेजी दिखाई दे रही है। लोग यात्रा में या फिर मनोरंजन के लिए किसी सिनेमा या मॉल में जाकर खाने-पीने पर पहले से ज्यादा खर्च कर रहे हैं। कई कंपनियां इस सेक्टर में निवेश कर रही हैं। इस सेक्टर में निवेश करके भी आप अच्छा मुनाफा पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बेयर मार्केट को संभालने के लिए महत्वपूर्ण रणनीतियां