IPL Streaming: Disney Star and Jio Cinema viewership fight ends with record numbers for both Sides in IPL 2023 in hindi

आईपीएल के ऑफिशियल टेलिविजन डिस्ट्रीब्यूटर डिज्नी स्टार के मुताबिक उनके नेटवर्क पर लाइव टेलिकास्ट को 50.5 करोड़ दर्शकों ने देखा है। वहीं दूसरी तरफ ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो सिनेमा के मुताबिक उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 44.9 करोड़ दर्शकों ने लाइव मैच देखा।

IPL Streaming

IPL Streaming: दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेटिंग लीग आईपीएल में इस बार स्ट्रीमिंग राइट्स डिस्ट्रीब्यूट करने का फैसला सही साबित होता दिख रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग के ब्रॉडकास्टर और स्ट्रीमिंग पार्टनर दोनों को अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर रिकार्ड व्यूअरशिप हासिल की है। आईपीएल के ऑफिशियल टेलिविजन डिस्ट्रीब्यूटर डिज्नी स्टार के मुताबिक उनके नेटवर्क पर लाइव टेलिकास्ट को 50.5 करोड़ दर्शकों ने देखा है। वहीं दूसरी तरफ ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो सिनेमा के मुताबिक उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 44.9 करोड़ दर्शकों ने लाइव मैच देखा।

डिज्नी स्टार के मुताबिक आईपीएल टीवी पर आधे अरब से ज्यादा दर्शकों को रजिस्टर करने वाला पहला क्रिकेट टूर्नामेंट बन गया है। डिज्नी स्टार के हेड संजोग गुप्ता के मुताबिक- आखिरी गेंद नेल-बिटर से लेकर हाई-स्कोरिंग थ्रिलर तक, इंपैक्ट प्लेयर रूल को जोड़ने से लेकर भविष्य के सितारों के उभरने तक, लीग के अंतिम मैच में प्लेऑफ के अंतिम स्थान से टूर्नामेंट के विजेता तक सबकुछ खास रहा। आईपीएल का यह सीजन कई मायनों में खास रहा है। इस सीजन की अनगिनत यादें क्रिकेट के इतिहास में दर्ज की जाएंगी, जिसमें यह तथ्य भी शामिल है कि पहली बार आधे अरब दर्शकों ने क्रिकेट टूर्नामेंट देखा।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2023-2027 से डिज्नी स्टार और मुकेश अंबानी के ओटीटी प्लेटफॉर्म JioCinema के बीच आईपीएल के स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए कंपीटिशन की शुरूआत की थी जिससे बीसीसीआई की 48,390 करोड़ रुपये कमाई हुई।

डिज्नी स्टार ने 23,575 करोड़ रुपये में टीवी राइट्स हासिल किए वहीं और रिलायंस समर्थित वायकॉम18 को 23,758 करोड़ रुपये में डिजिटल राइट्स मिले। ब्रॉडकास्टर ने BARC डेटा का हवाला देते हुए कहा कि डिजनी स्टार को मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग से 4,271 करोड़ मिनट का वाच टाइम मिला जो पिछले सीजन के TVR में 32% ज्यादा है।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget