Jay Chaudhry Story: man who grew up without electricity and running water now 12th richest Indian in hindi

क्लाउड सिक्योरिटी कंपनी Zscaler के सीईओ और फाउंडर जय चौधरी की गिनती आज दुनिया के सबसे सफल लोगो में होती है।

Jay Chaudhry Story

Jay Chaudhry Story: एक बड़ी मशहूर कहावत है कि ''मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।'' क्लाउड सिक्योरिटी कंपनी Zscaler के सीईओ और फाउंडर जय चौधरी इस कहावत को पूरी तरह चरितार्थ करते हैं। जय चौधरी ने साबित कर दिखाया है कि अगर दृढ़ संकल्प, समर्पण और कड़ी मेहनत की जाए तो कोई भी सपना सच साबित हो सकता है। इन्हीं खूबियों की वजह से भारत के एक छोटे से शहर के लड़के जय चौधरी की गिनती आज दुनिया के सबसे सफल लोगो में होती है।

जय चौधरी का जन्म हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के एक छोटे से गांव में एक किसान परिवार में हुआ। बिजली और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझते हुए जय चौधरी ने पेड़ की छांव में बैठकर पढ़ाई की। बाद में जय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन और सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया।

जय ने NCR, IBM, Unisys और IQ Software जैसी कंपनियों के लिए अलग-अलग मैनेजमेंट पोजिशन पर काम किया और फिर 1997 में सिक्योर आईटी और सिफरट्रस्ट की स्थापना की। यही नहीं, उन्होंने एयरडिफेंस और कोरहार्बर की भी स्थापना की। 

कोरोना काल में जय चौधरी की कंपनी में तीन गुना बढ़ोतरी हुई। 2021 में जय चौधरी शीर्ष 10 सबसे अमीर भारतीयों में 9वें स्थान पर पहुंच गए। फोर्ब्स के अनुसार जय चौधरी की करेंट टोटल प्रॉपर्टी 70,932 करोड़ रुपये से ज्यादा है और उनकी कंपनी की वैल्यू 18,54,58 करोड़ है।

छोटे शहरों से आने वाले लोगों के लिए जय चौधरी की कहानी प्रेरणा स्रोत है। जो लोग ये सोचते हैं कि उनके पास संसाधन नहीं है उन्हें जय चौधरी की इस जर्नी को जरूर पढ़ना चाहिए जिन्होंने साबित किया है कि जिनकी उड़ान ऊंची होती है उनके लिए आसमान भी छोटा पड़ जाता है।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget