- Date : 10/11/2022
- Read: 3 mins
राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने पोर्टफोलियो में 2 नए शेयर शामिल किए हैं।

Re-entry of Fortis healthcare in Jhunjhunwala portfolio राकेश झुनझुनवाला एक दिग्गज निवेशक थे और उन्हें भारत के वॉरेन बफेट के नाम से पुकारा जाता था। उनका इसी वर्ष 14 अगस्त को निधन हो गया। उनका कारोबार अब उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला संभाल रही हैं। राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में हाल ही में 2 दो नए शेयर शामिल किए गए हैं। हालाँकि इसमें से एक शेयर ने पोर्टफोलियो में वापसी की है। वहीं अन्य 4 शेयरों में वृद्धि करते हुए कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई है। ट्रेंडलाइन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 नवंबर, 2022 तक के आँकड़ों से यह पता चलता है कि झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की कुल कीमत ₹35,020 करोड़ हो गई है। पिछली तिमाही यानी जून की तिमाही तक पोर्टफोलियो का मूल्य था ₹25,500 करोड़। जानते हैं झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में की गई नई खरीदारी के बारे में।
रेखा झुनझुनवाला द्वारा खरीदे गए दो नए शेयर
सिंगर इंडिया (Singer India) - रेखा झुनझुनवाला द्वारा खरीदा गया यह पहला शेयर है जो सितंबर की तिमाही में खरीदा गया था। झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में कंपनी के 42,00,050 हजार शेयर खरीदे गए हैं। इसी के साथ कंपनी में 7.91% उनकी भागीहिस्सेदारी हो गई है। गौरतलब है कि सिंगर इंडिया ने पिछले 5 वर्षों में तकरीबन 45% का रिटर्न दिया है। अब इस कंपनी में झुनझुनवाला के 30 करोड़ मूल्य के शेयर हैं।
फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare)
फोर्टिस हेल्थकेयर ने झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में वापसी की है। दिसंबर 2020 में झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो से फोर्टिस हेल्थकेयर के सभी शेयर हटा दिए थे। वहीं सितंबर की तिमाही में रेखा झुनझुनवाला द्वारा 92,02,108 शेयर खरीदे गए हैं। इसी के साथ फोर्टिस हेल्थकेयर में उनकी 1.22% की हिस्सेदारी हो गई है जिसका कुल मूल्य है लगभग ₹263 करोड़।
यह भी पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के स्टॉक ने high CAGR दिया
चार शेयरों में वृद्धि
टाइटन कंपनी
टाइटन कंपनी में झुनझुनवाला की अब तक 0.6% हिस्सेदारी थी जिसे अब बढ़ा कर 1.7% कर दिया गया है। इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग 3.8% है। रेखा झुनझुनवाला द्वारा 1,50,23,575 शेयर खरीदे गए। जिनका कुल मूल्य है ₹4094 करोड़।
एनसीसी
इस कंपनी में अब राकेश झुनझुनवाला की 12.48% की हिस्सेदारी होगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से प्राप्त जानकारी के अनुसार सितंबर की तिमाही के दौरान रेखा झुनझुनवाला ने 7,93,33,266 शेयर खरीदे हैं जिनका कुल मूल्य है ₹571 करोड़। जून तिमाही में उनकी हिस्सेदारी थी 12.48% जो बढ़ कर 12.64% हो गई है।
टाटा कम्यूनिकेशन
टाटा कम्यूनिकेशन में रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर के ही तिमाही में ₹610 करोड़ के 45,75,687 शेयर खरीदे और इसी के साथ अब कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.61% हो गई है। इससे पहले टाटा कम्यूनिकेशन में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 1.08% थी जिसमें अब 0.53% का इजाफा हुआ है।
टाटा मोटर्स
पिछली तिमाही में रेखा झुनझुनवाला ने टाटा मोटर्स में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ा कर 1.11% कर ली है। उन्होंने 3,67,50,000 शेयर खरीदे हैं। इसके पहले झुनझुनवाला का इस कंपनी में 1.09% हिस्सा था।
यह भी पढ़ें: मार्केट में निफ़्टी ५० से रिटर्न कैसे पाए?
Re-entry of Fortis healthcare in Jhunjhunwala portfolio राकेश झुनझुनवाला एक दिग्गज निवेशक थे और उन्हें भारत के वॉरेन बफेट के नाम से पुकारा जाता था। उनका इसी वर्ष 14 अगस्त को निधन हो गया। उनका कारोबार अब उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला संभाल रही हैं। राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में हाल ही में 2 दो नए शेयर शामिल किए गए हैं। हालाँकि इसमें से एक शेयर ने पोर्टफोलियो में वापसी की है। वहीं अन्य 4 शेयरों में वृद्धि करते हुए कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई है। ट्रेंडलाइन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 नवंबर, 2022 तक के आँकड़ों से यह पता चलता है कि झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की कुल कीमत ₹35,020 करोड़ हो गई है। पिछली तिमाही यानी जून की तिमाही तक पोर्टफोलियो का मूल्य था ₹25,500 करोड़। जानते हैं झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में की गई नई खरीदारी के बारे में।
रेखा झुनझुनवाला द्वारा खरीदे गए दो नए शेयर
सिंगर इंडिया (Singer India) - रेखा झुनझुनवाला द्वारा खरीदा गया यह पहला शेयर है जो सितंबर की तिमाही में खरीदा गया था। झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में कंपनी के 42,00,050 हजार शेयर खरीदे गए हैं। इसी के साथ कंपनी में 7.91% उनकी भागीहिस्सेदारी हो गई है। गौरतलब है कि सिंगर इंडिया ने पिछले 5 वर्षों में तकरीबन 45% का रिटर्न दिया है। अब इस कंपनी में झुनझुनवाला के 30 करोड़ मूल्य के शेयर हैं।
फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare)
फोर्टिस हेल्थकेयर ने झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में वापसी की है। दिसंबर 2020 में झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो से फोर्टिस हेल्थकेयर के सभी शेयर हटा दिए थे। वहीं सितंबर की तिमाही में रेखा झुनझुनवाला द्वारा 92,02,108 शेयर खरीदे गए हैं। इसी के साथ फोर्टिस हेल्थकेयर में उनकी 1.22% की हिस्सेदारी हो गई है जिसका कुल मूल्य है लगभग ₹263 करोड़।
यह भी पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के स्टॉक ने high CAGR दिया
चार शेयरों में वृद्धि
टाइटन कंपनी
टाइटन कंपनी में झुनझुनवाला की अब तक 0.6% हिस्सेदारी थी जिसे अब बढ़ा कर 1.7% कर दिया गया है। इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग 3.8% है। रेखा झुनझुनवाला द्वारा 1,50,23,575 शेयर खरीदे गए। जिनका कुल मूल्य है ₹4094 करोड़।
एनसीसी
इस कंपनी में अब राकेश झुनझुनवाला की 12.48% की हिस्सेदारी होगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से प्राप्त जानकारी के अनुसार सितंबर की तिमाही के दौरान रेखा झुनझुनवाला ने 7,93,33,266 शेयर खरीदे हैं जिनका कुल मूल्य है ₹571 करोड़। जून तिमाही में उनकी हिस्सेदारी थी 12.48% जो बढ़ कर 12.64% हो गई है।
टाटा कम्यूनिकेशन
टाटा कम्यूनिकेशन में रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर के ही तिमाही में ₹610 करोड़ के 45,75,687 शेयर खरीदे और इसी के साथ अब कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.61% हो गई है। इससे पहले टाटा कम्यूनिकेशन में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 1.08% थी जिसमें अब 0.53% का इजाफा हुआ है।
टाटा मोटर्स
पिछली तिमाही में रेखा झुनझुनवाला ने टाटा मोटर्स में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ा कर 1.11% कर ली है। उन्होंने 3,67,50,000 शेयर खरीदे हैं। इसके पहले झुनझुनवाला का इस कंपनी में 1.09% हिस्सा था।
यह भी पढ़ें: मार्केट में निफ़्टी ५० से रिटर्न कैसे पाए?