Jio Bharat phone launched in india at 999 rupees, beta trial to begin from 7 July 7 to make india 2G Mukt in hindi

रिलायंस जियो अपने कम बजट वाले जियो भारत फोन के लिए बीटा टेस्टिंग शुरू कर रही है और इसका लक्ष्य 250 मिलियन फीचर फोन यूजर्स को इंटरनेट-इनेबल्ड डिवाइस प्रदान करना है।

Jio Bharat Phone

Jio Bharat Phone: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भारत को 2जी मुक्त देश बनाने के लिए बड़ा कदम बढ़ा दिया है। जी हां, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की टेलिकॉम शाखा रिलायंस जियो ने 999 रुपये की शुरुआती कीमत पर इंटरनेट-इनेबल्ड ‘जियो भारत’ फोन लॉन्च कर मार्केट में हंगामा मचा दिया है। ऐसे में जो लोग अब तक 2 जी फोन इस्तेमाल कर रहे थे, वे अब 1000 रुपये से भी कम का फोन खरीदकर उसमें 4जी इंटरनेट का भी लुफ्त उठा सकचे हैं।

रिलायंस जियो 7 जुलाई से पहले 1 मिलियन जियो भारत फोन का बीटा टेस्टिंग शुरू करेगी। कम बजट वाले डिवाइस 250 मिलियन मौजूदा फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट-सक्षम फोन से लैस करने के लिए तैयार हैं। जियो ने बताया है कि पहले 10 लाख जियो भारत फोन के लिए बीटा परीक्षण 7 जुलाई से शुरू होगा और यह पूरे देश में 6500 तहसीलों में किया जाएगा।
जियो का कहना है कि 2जी-मुक्त भारत विजन के साथ भारत फोन को लॉन्च किया गया है। 

रिलायंस जियो ने कहा कि जियो भारत प्लैटफॉर्म एंट्री-लेवल फोन पर इंटरनेट-सक्षम सेवाएं देने के लिए डिवाइस और नेटवर्क क्षमताओं का लाभ उठाता है। इसमें कहा गया है कि रिलायंस रिटेल के अलावा कार्बन से शुरू होने वाले अन्य फोन ब्रांड जियो भारत फोन बनाने के लिए इस प्लैटफॉर्म को अपनाएंगे। कंपनी का कहना है कि 999 रुपये में जियो भारत में इंटरनेट-इनेबल्ड फोन के लिए सबसे कम प्राइस है। जियो ने कहा कि बेसिक रिचार्ज प्लान की कीमत अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 14 जीबी डेटा के लिए 123 रुपये प्रति माह है। वहीं, अन्य ऑपरेटर वॉयस कॉल और 2 जीबी डेटा के लिए 179 रुपये वाला प्लान ऑफर कर रहे हैं।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget