Jio Cinema Record Live Streaming: Mukesh Ambani Jio Cinema scores high in IPL 2023 with 32 Million Views in hindi

डिजिटल व्यूअरशिप में जियो सिनेमा ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, 29 मई को हुए आईपीएल फाइनल मैच को 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने एक साथ जियो सिनेमा पर देखा। 

Jio Cinema Record Live Streaming

Jio Cinema Record Live Streaming: एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी कभी घाटे का सौदा नहीं करते। आईपीएल सीजन 16 में उन्होंने जियो सिनेमा पर लोगों को फ्री में आईपीएल मैच दिखाया। आपको लग रहा होगा कि फ्री में आईपीएल मैच दिखाकर पैसा कैसे बनाया जा सकता है? जिसका जवाब हम अभी ढूढ़ रहे हैं उसका जवाब जियो ने कई महीनों पहले ही तलाश लिया था और अब वो सबके सामने है। रविवार को आईपीएल-16 का फाइनल मुकाबला होना था जो बारिश की वजह से टल गया। कल यानी सोमवार को मैच शुरू हुआ लेकिन दूसरी पारी शुरू होते ही फिर बारिश आ गई। 

मैच एक घंटे से ज्यादा तक रुका रहा। लेकिन देर रात जब दोबारा मैच शुरू हुआ तब भी बड़ी संख्या में लोग मैच देख रहे थे। आपको जानकर आश्यर्य होगा कि जियो ने इस मैच में लाइव स्ट्रीमिंग का नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। इस मैच को 3 करोड़ से ज्यादा लोग एक साथ जियो सिनेमा पर देख रहे थे। 

जियो की तरफ से कहा गया कि बारिश के बाद मैच छोटा होने के बावजूद 32 मिलियन दर्शकों ने एक साथ जियो पर मैच देखा। अहमदाबाद में 130,000 लोगों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आयोजित इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल करते हुए लीग का पांचवां खिताब अपने नाम किया।

दरअसल दर्शकों को लग रहा था कि ये सीजन महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन होगा लेकिन धोनी ने संकेत दिया है कि वो आईपीएल का अगला सीजन भी खेल सकते हैं। खैर देखना अब ये होगा कि क्या जियो अब जियो सिनेमा पर फ्री टू वॉच आईपीएल की अपार सफलता के बाद इसे पेड सब्सक्रिप्शन में बदल सकता है?

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget