Jio Cinema Streaming Record: Jio Cinema sets new viewership record after Shubman Gill 129 Runs knock in hindi

गुरूवार को आईपीएल 16 के क्वालिफायर-2 मैच में शुभमन गिल जब बैटिंग कर रहे थे उस वक्त आईपीएल 2023 के ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो सिनेमा पर 2.57 करोड़ दर्शक उनकी धमाकेदार बैटिंग का लुत्फ उठा रहे थे। 

Jio Cinema Streaming Record

Jio Cinema Streaming Record: गुरूवार को आईपीएल 16 के क्वालिफायर-2 मैच में एक तरफ जहां गुजरात टाइटंस के स्टॉर बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला रन बरसा रहा था वहीं दूसरी तरफ हो रही थी पैसों की बारिश। जी हां, आपने तो मैदान पर सिर्फ रनों की बारिश देखी लेकिन जियो पर पैसो की बारिश हो रही थी। शुभमन गिल जब बैटिंग कर रहे थे उस वक्त आईपीएल 2023 के ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो सिनेमा पर 2.57 करोड़ दर्शक उनकी धमाकेदार बैटिंग का लुत्फ उठा रहे थे। 

इससे पहले वर्ल्ड कप 2019 के दौरान डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भारत बनाम न्यूजीलैंड के सेमिफाइनल मुकाबले में एक साथ रिकार्ड 2.53 करोड़ लोगों ने मैच देखा था। जियो के मुताबिक दूसरे क्वॉटरफाइनल में रिकार्ड व्यूअरशिप रिकार्ड की गई। जियो के मुताबिक पिछले सात हफ्तों में 1500 करोड़ वीडियो व्यूज आ चुके हैं। 

आईपीएल के दौरान उम्मीद से बढ़कर आ रहे रिस्पांस से जियो गदगद है। आईपीएल की स्ट्रीमिंग के लिए जियो ने कुल 23, 758 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। जियो को उम्मीद है कि रविवार को होने वाले आईपीएल मुकाबले में स्ट्रीमिंग का ये रिकार्ड भी टूट सकता है। 

गौरतलब है कि दूसरे क्वॉटरफाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 60 गेंदों पर 129 रनों की आक्रामक पारी खेली थी। इससे पहले सीजन के पहले क्वॉटरफाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के मैच के दौरान रिकार्ड संख्या में लोगों ने जियो सिनेमा पर मैच देखा था।

 

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget