joe-biden-nominates-ajay-banga-indian-american-business-leader-to-lead-world-bank-in-hindi

मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा अब विश्व बैंक की कमान संभालने जा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन उन्हें यह जिम्मेदारी देना चाहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने बंगा को इस पद के लिए नॉमिनेट किया है।

Ajay Singh Banga

Ajay Banga: भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक और मास्टर कार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा अब वर्ल्ड बैंक के नए प्रेसिडेंट होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनका नाम का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही अब यह लगभग तय हो गया है कि दुनिया के सबसे बड़े बैंक की कमान अब एक भारतीय के हाथ में होगी। 

अजय बंगा मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं। लेकिन उनका जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। पढ़ाई के लिए अजय बंगा दिल्ली आ गए और उन्होंने यहीं पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद वे मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए आईआईएम अहमदाबाद भी गए। 


बंगा इस समय जनरल अटलांटिक कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट हैं। यह एक प्राइवेट इक्विटी फर्म है। इससे पहले वे मास्टर कार्ड के सीईओ की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। भारत सरकार की तरफ से उन्हें 2016 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। 


जो बाइडेन ने की जमकर तारीफ
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के सबसे पसंदीदा उद्यमियों में से एक हैं अजय बंगा। यही वजह है कि उन्हें इस पद के लिए नामित करते हुए बाइडेन ने जमकर उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'इस वैश्विक संस्था (वर्ल्ड बैंक) को आगे बढ़ाने के लिए वह (बंगा) पूरी तरह से सक्षम हैं। उन्होंने इस फील्ड में तीन दशक तक शानदार काम किया है।' इस बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी बंगा की तारीफ की है और कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वे इस पद के लिए सबसे बेहतर साबित होंगे। बता दें कि बंगा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भी पसंदीदा उद्यमी रहे हैं। बराक ने उन्हें सलाहकार समिति का हिस्सा भी बनाया था।


 

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget