KFC is starting chicken fest week and giving up to 40 percent discount see more detail in hindi

KFC Discount: भारत में नॉन-वेज खाने वालों को नवरात्रि खत्म होने का बेसब्री से इंतजार था और अब उनके लिए पॉपुलर नॉन-वेजिटेरियन रेस्तरां केएफसी (KFC) ने चिकन फेस्ट वीक शुरू किया है। केएफसी के इस फेस्ट में 9 अप्रैल तक ग्राहकों को चिकन प्रोडक्ट्स पर 40 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

KFC Discount

KFC Discount: नॉन-वेज खाने वालों के बीच केएफसी एक काफी पॉपुलर नाम है, जहां चिकन पॉपकॉर्न और बिरयानी के साथ ही बर्गर समेत ढेरों प्रोडक्ट्स बिकते हैं। नवरात्रि खत्म होते ही लोग अब नॉन-वेज पर टूट पड़े हैं और ऐसे में केएफसी समेत अन्य रेस्तराओं में काफी भीड़ दिखने लगी है। इस बीच केएफसी लवर्स के लिए अच्छी खबर यह है कि KFC ने आज, यानी 31 मार्च से से चिकन फेस्ट वीक शुरू किया है, जिसमें आगामी 9 अप्रैल तक ग्राहकों को 40 फीसदी तक का डिस्काउंट पाने का मौका होगा।

पिछले कुछ दिन लोग नवरात्रि की वजह से लजीज मांसाहारी खाने से दूर रहे और अब उनके पास मौका है कि वह अपना मनपसंद खाना खा सकते हैं। जिन लोगों ने केएफसी में मिलने वाले चिकन के प्रोडक्ट्स मिस किए, उनके लिए अब मौका है कि वह कम दाम में अच्छे फूड खा सकें। केएफसी ने एक रिलीज जारी कर बताया कि उनके यहां कई तरह के ऑफर हैं। हर तरह के ऑर्डर पर केएफसी का 5X सुरक्षा प्रॉमिस- सैनिटाईजेशन, स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टैंसिंग, और वैक्सीनेटेड टीमों द्वारा कॉन्टैक्टलेस सर्विस मिलेगी।

केएफसी का दावा है कि ग्राहकों को सिग्नेचर टेस्ट के साथ फूड की ज्यादा सुरक्षा व स्वच्छता का भरोसा भी मिलेगा। आपको बता दें कि अक्सर देखा गया है कि नवरात्रि के बाद चिकन उत्पादों की बिक्री बढ़ रही है और नॉन-वेज रेस्टोरेंट्स में भारी भीड़ देखने को मिलती है। केएफसी ने भी ग्राहकों को रिझाने के लिए डिस्काउंट और ऑफर्स की घोषणा की है। साथ ही अपने उत्पादों की स्वच्छता के साथ ही क्वॉलिटी स्टैंडर्ड्स पर भी वह जोर दे रही है।

 

संवादपत्र

संबंधित लेख