- Date : 30/06/2023
- Read: 2 mins
हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन से निराश पीवीआर आईनॉक्स पिक्चर्स अब अपने मल्टीप्लेक्स में कोरियन फिल्मों का प्रीमियर करने जा रही है।

Korean Films in PVR: सिनेमाघरों में दर्शकों की कमी से लगातार जूझ रही पीवीआर आईनॉक्स पिक्चर्स अब अपने मल्टीप्लेक्स में कोरियाई फिल्में लेकर आ रही है। कहा जा रहा है कि भारतीय फिल्में दर्शकों को थिएटर्स तक लाने में उतनी कामयाब नहीं हो रही जिसकी वजह से पीवीआई ने ये फैसला लिया है। मीडिया कंसल्टिंग फर्म ऑरमैक्स द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय फिल्म उद्योग ने 2022 में लगभग 2.4 करोड़ दर्शकों को खो दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक
जनवरी-दिसंबर 2022 के बीच भारत में केवल 12.2 करोड़ लोग ही थिएटर में फिल्म देखने पहुंचे जिन्होंने कम से कम एक फिल्म देगी। 2019 में यही संख्या 14.6 करोड़ थी। कोरियाई फिल्म पास्ट लाइव्स के प्रीमियर के मौके पर, पीवीआर आईनॉक्स के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार बिजली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बाद से टिकट की बिक्री में करीब 25 फीसदी की कमी आई है। वहीं दूसरी तरफ हिंदी फिल्मों ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जितना हम चाहते थे। पीवीआर आईनॉक्स पिक्चर्स ने 28 जून को फिल्म निर्माता सेलीन सॉन्ग की कोरियाई फीचर पास्ट लाइव्स का एक विशेष प्रीमियर आयोजित किया।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा अप्रैल में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के बाद से हिंदी भाषी फिल्में जिनका कभी बोलबाला हुआ करता था उन्हें साउथ इंडियन फिल्म्स और अंतराष्ट्रीय फिल्मों ने पछाड़ा है। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने विदेशी कंटेंट को लोगों तक सीधे पहुंचा दिया है। इसके अलावा दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग का राजस्व 2022 में लगभग दोगुना होकर 7,000 करोड़ रुपये के भी ऊपर चला गया है। ये अखिल भारतीय फिल्म उद्योग के राजस्व का 52% है।