- Date : 30/01/2023
- Read: 3 mins
महंगाई के जमाने में बचत करना जितना मुश्किल होता है उतनी ही यह करना जरूरी होता है।

LIC Policy: महंगाई के समय में एक-एक पैसा बचाने के लिए बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ती है। फिर चाहे आप नौकरीपेशा हों या बिज़नेस करते हों बचत करना सभी के लिए मुश्किल हो जाता है। क्या ही अच्छा हो कि यदि नियमित छोटी बचत करके एक बड़ी रकम जुटाई जा सके। भारतीय सरकार द्वारा इस तरह की कई योजनाएँ लाई जाती हैं जिनमें निवेश सुरक्षित रखा जा सकता है और छोटी बचत करके बड़े फायदे कमाए जा सकते हैं। ऐसी ही एक योजना है एलआईसी आधार शिला।
एलआईसी द्वारा समय-समय पर नागरिकों के हर वर्ग के लिए नई स्कीम लाई जाती है। इनमें बैंक और डाकघरों द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले एलआईसी के तमाम स्कीमें शामिल हैं साथ ही महिलाओं के लिए भी कई विशेष योजनाएँ एलआईसी ने प्रस्तुत की है।
एलआईसी आधार शिला पॉलिसी
बीमा क्षेत्र में अग्रणी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी (एलआईसी) ने एक और योजना प्रस्तुत की है जिसका नाम है एलआईसी आधार शिला योजना। यह योजना निम्न और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इस योजना के अंतर्गत ₹75,000 के न्यूनतम निवेश से ₹3 लाख तक प्राप्त किए जा सकते हैं। बहुत ही छोटे निवेश के साथ यह योजना शुरू की जा सकती है जो कि लॉन्ग टर्म निवेश होने के कारण अच्छा खासा मुनाफा देती है। इतना ही नहीं इसमें मृत्यु के बाद कवरेज भी मिलता है।
यदि प्रतिदिन ₹58 का निवेश किया जाए तो मैच्योरिटी के समय तक उसके लाखों बन सकेंगे। निवेशक की मृत्यु होने पर बीमित राशि वार्षिक प्रीमियम के सात गुना बराबर और मूल बीमा राशि के 110% होती है। इस योजना के अंतर्गत 8 वर्ष की आयु से लेकर 55 वर्ष की आयु तक निवेश किया जा सकता है। यह एक लॉन्ग टर्म निवेश है जो कि 10 से 20 वर्षों का हो सकता है।
यह भी पढ़ें: ७ वित्तीय नियम
मैच्योरिटी पर कितना फायदा?
यह योजना महिलाओं के लिए खास फायदेमंद है। योजना के अंतर्गत 10 से 20 वर्षों के लिए निवेश किया जा सकता है। निवेश की मैच्योरिटी के लिए अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष की निर्धारित की गई है। साथ ही लॉयल्टी एडिशन की सुविधा भी मिलती है। प्रीमियम के भुगतान के लिए मासिक, तिमाही, अर्धवार्षिक और सालाना आदि विकल्प दिए गए हैं।
यदि निवेशक की आयु 20 वर्ष है और वह हर दिन ₹58 प्रतिदिन के हिसाब से निवेश करता है तो वर्ष में ₹21,918 का निवेश कर सकेगा। इस हिसाब से 20 वर्षों में उसके द्वारा निवेश की कुल राशि ₹4,29,392 हो जाएगी। मैच्योरिटी होने पर समय पर इस निवेश के मुकाबले निवेशक को ₹7,94,000 प्राप्त होंगे। यानी ₹58 के प्रतिदिन का निवेश 20 सालों में ₹8 लाख के करीब पहुँच जाता है।
यह जानकारी ग्राहकों की सुविधा के लिए दी गई है और यह निवेश की सलाह नहीं है। ग्राहक अपनी सूझबूझ और विशेषज्ञों से परामर्श कर निवेश कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मार्केट में निफ़्टी ५० से रिटर्न कैसे पाए?