- Date : 30/08/2022
- Read: 2 mins
हाल ही में ड्रीमफोक्स सर्विसेज द्वारा जारी किए गए आईपीओ पर जिन निवेशकों ने धन लगाया होगा उनके लिए यह बहुत फायदे का सौदा साबित हो सकता है। कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में अभी से अच्छे रुझान दिखा रहा है।

Dreamfolks Services: ड्रीमफोक्स सर्विसेज ने अपना प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव यानी आईपीओ जारी किया था। उसके लिए तय की गई सबस्क्रिप्शन तारीख बीत चुकी है। इसी के साथ निवेशकों और जानकारों की कंपनी के शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। एक अनुमान है कि कंपनी द्वारा अपने शेयरों की लिस्टिंग आनेवाले महीने की छह तारीख तक कर ली जाएगी और उसके पहले, 1 सितंबर, 2022 तक शेयरों का अलॉटमेंट होने की भी संभावना जताई जा रही है। कंपनी को लेकर निवेशकों में काफ़ी अच्छी रूचि दिख रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कंपनी के शेयर का ग्रे मार्केट में प्रदर्शन आशाजनक है। मंगलवार को इस शेयर का ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) ₹100 के ऊपर पहुँच चुका है। इसके चलते बाजार में ड्रीमफोक्स सर्विसेज की लिस्टिंग के प्रति भी खासा सकारात्मक रुझान है। अभी से उसकी अच्छी लिस्टिंग की संभावना बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: 13 गुना उछला टाटा की इस कंपनी का प्रॉफिट, इसी शेयर ने राकेश झुनझुनवाला को बनाया था 'बिग बूल'
33% बढ़ोतरी के साथ यह आईपीओ कर जाएगा मालामाल
ड्रीमफोक्स सर्विसेज, यह कंपनी तकनीकी सहायता से यात्रियों को हवाई अड्डों पर बेहतर अनुभव और सुख-सुविधा मुहैया कराएगी। कंपनी की एसेट-लाइट कार्यपद्धति विभिन्न हवाई अड्डों के लाउंज ऑपरेटर को अंतरराष्ट्रीय कार्ड के नेटवर्क, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जारी करनेवाली कंपनियों की और अन्य कॉर्पोरेट ग्राहकों की सहायता से जिसमें एयरलाइन्स कॉर्पोरेशन भी शामिल हैं, एक-दूसरे से जोड़ती है। बाजार के जानकारों के अनुसार इस कंपनी का आईपीओ आज ₹106 पर कारोबार कर रहा है। इस कंपनी के शेयर के लिए कीमतों का बैंड ₹308 से ₹326 घोषित किया गया था। इसका मतलब यह हुआ कि अभी इस आईपीओ कि लिस्टिंग कुल मिलाकर ₹432 तक जा सकती है। यानी इस कंपनी के शेयर अपनी घोषित कीमतों से लगभग 33% ऊँची कीमत पर लिस्ट होने की संभावना है। इतनी ऊँची कीमत पर लिस्ट होना यानी निवेशक को सीधा-सीधा मोटा फायदा। आनेवाले दिनों में यह शेयर अपने निवेशकों को बना जाएगा मालामाल।
लेख बाजार और विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त जानकारी पर आधारित है। निवेशक अपनी सूझबूझ और बाजार के पूरे विश्लेषण के बाद निवेश करें। बाजार में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: टीटीएमएल के शेयर ने एक लाख को 39 लाख कर दिया