- Date : 11/08/2022
- Read: 3 mins
शेयर बाजार में लंबे समय तक निवेश करने वाले निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है। इस मल्टीबैगर ने अपने निवेशकों को भरोसा जताने के बदले बनाया करोड़पति।

Multibagger share Marico Ltd: शेयर बाजार में निवेश करनेवाले कारोबारियों में यदि लंबे समय तक रुकने का धीरज हो तो करोड़पति बनने की पूरी संभावना है। आज एक ऐसे शेयर की जानकारी देंगे जिसने उन निवेशकों को, जिन्होंने उस शेयर पर भरोसा बनाए रखा, उन्हें मालामाल कर दिया है। निवेशकों में एक ऊंचा नाम रखनेवाले निवेशक वॉरेन बफेट ने कारोबार करने के गुर बताए थे। उन्होंने ‘शेयर खरीदो और लंबे समय तक रखो’ इस सिद्धांत को अपनाने की सीख दी थी। मैरिको लिमिटेड के शेयर ने उनकी बात पर मुहर लगा दी।
मैरिको एफएमसीजी सेक्टर का जाना-माना शेयर है। इस शेयर की कीमत शुक्रवार को बाजार बंद होते समय ₹524.60 थी। जबकि साल 2001 में 6 जुलाई को इस स्टॉक की कीमत ₹2.81 प्रति शेयर थी। यानी पिछले 21 सालों के दौरान इस शेयर द्वारा निवेशकों को 18,569.04% का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है। निवेश किए गए पैसों के हिसाब से कहा जा सकता है कि इस शेयर में यदि ₹1 लाख का निवेश किया गया हो तो अब उसके बदले ₹1.86 करोड़ मिलेंगे। मैरिको लिमिटेड तेजी से बढ़नेवाली उपभोक्ता उत्पादों की निर्माता कंपनी है। इस कंपनी के पिछले पाँच वर्षों के प्रदर्शन के लिहाज़ से स्टॉक में 63.96% की तेजी देखी गई है। हालांकि पिछले साल मात्र 0.77% की ही बढ़ोतरी हुई। वायटीडी, साल की शुरुआत से लेकर अब तक के आधार पर इस स्टॉक में 2.04% की वृद्धि हुई है। वहीं पिछले छह महीनों में यह बढ़ोतरी 3.36% की रही। बढ़ोतरी के हिसाब से पिछले एक महीने में स्टॉक में 3.34% और पिछले पाँच दिनों में 0.18% की वृद्धि हुई है।
भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर मैरिको का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। 18 अक्टूबर, 2021 को स्टॉक अपनी 52 हफ्तों की सबसे निचली कीमत यानी ₹607.70 तक लुढ़क गया था। वहीं 27 जनवरी, 2022 को 52 हफ्तों के और निम्नतम स्तर यानी ₹455.65 तक कीमतें गिरी। इसका मतलब यह हुआ कि आज उसके 52 हफ्ते के हाई से 13.67% नीचे कारोबार हो रहा है और हालिया कीमतें शेयर के 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर से 15.13% ऊपर उठी हैं।
यह भी पढ़ें: लगातार जारी है इंटरनेशनल कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के शेयरों की उड़ान
मैरिको भारत की सबसे टिकाऊ कंपनियों में छठे स्थान पर
मैरिको एफएमसीजी सेक्टर की फ़र्म है। यह एक लार्ज कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप ₹67,645.93 करोड़ है। उपभोक्ताओं के लिए उत्पाद निर्माण करनेवाली कंपनियों में मैरिको भारत की चोटी की कंपनियों में शामिल है। इसके उत्पादों की फेहरिस्त में कई जानेमाने ब्रांड्स मौजूद हैं। इनमें नियमित रूप से प्रयोग किए जानेवाले उत्पाद जैसे पैराशूट, हेयर एंड केयर, निहार नैचुरल्स और पैराशूट एडवांस्ड शामिल हैं। साथ ही सफोला, सफोला फ़िटिफ़ाई गॉरमेट, सफोला इम्म्युनिवेदा, सफोला मीलमेकर, इत्यादि ब्रांडस भी इसी के हैं। कंपनी के अन्य प्रसिद्ध उत्पाद हैं मेडिकर, लीवॉन एंड बियर्डो, रिवाइव, सेट वेट, कोको सोल और जस्ट हर्बल। कंपनी को सस्टेन लैब्स पेरिस और बिज़नेसवर्ल्ड से A+ का ग्रेड प्राप्त है। अपने बेहतरीन उत्पादों के साथ मैरिको भारत की सबसे टिकाऊ कंपनियों में छठे स्थान पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें: 13 गुना उछला टाटा की इस कंपनी का प्रॉफिट, इसी शेयर ने राकेश झुनझुनवाला को बनाया था 'बिग बूल'