- Date : 10/06/2023
- Read: 2 mins
मेटा की लीडरशिप पर खड़े हो रहे सवाल, इंटरनल सर्वे में एक चौथाई लोगों ने ही मार्क जकरबर्ग के नेतृत्व पर जताया भरोसा

Meta Mass Layoff: फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म की पेरेंट कंपनी मेटा ने पिछले दो महीनों में हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फायरिंग राउंड के बाद कर्मचारियों के बीच कराए गए इंटरनल सर्वे से चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के कुल कर्मचारियों में से एक चौथाई कर्मचारी ही बतौर सीईओ मार्क जकरबर्ग के नेतृत्व पर भरोसा कर रहे हैं।
पिछले कुछ महीनों में मेटा ने 21 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। सर्वे में ये बात भी सामने आई है कि फायरिंग राउंड के बाद बचे हुए कर्मचारियों के मनोबल को धक्का लगा है। सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सात महीनों में फुल स्ट्रक्चरल चेंज के लिए लीडरशिप की कमी को जिम्मेदार माना जा रहा है। गौरतलब है कि मेटा ने नवंबर 2022 में छंटनी का पहला राउंड शुरू किया था जिसके कारण 11,000 कर्मचारियों की छंटनी हुई थी। मेटा में इतनी बड़ी छटनी से कुल 13 प्रतिशत मैनपावर कम हो गई थी। इसके बाद दूसरे चरण में छंटनी हुई जिसमें मेटा ने कहा कि वो अगले दो महीनों में लगभग दस हजार लोगों को नौकरी से निकालेगा।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ऑल हेड मीटिंग में मार्क जकरबर्ग ने मेटा कर्मचारियों को बताया था कि कैसे वह कंपनी को पटरी पर लाने की योजना बना रहे हैं। 19 सालों में पहली बार मेटा में इतनी उथल-पुथल मची है। मार्क जकरबर्ग का कहना है कि बेहतर टेकनोलॉजी कंपनी बनाने के लक्ष्य के साथ उन्हें छटनी को लेकर भी कठिन निर्णय लेना पड़ा।