Meta Work From Office: Meta employees need to work from office staring from September 2023 in hindi

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा कथित तौर पर कर्मचारियों के लिए नई पॉलिसी लेकर आ रही है जिसके मुताबिक सितंबर से हफ्ते में तीन दिन वर्क फ्रॉम ऑफिस करना होगा।

Meta Work From Office

Meta Work From Office: कोरोना काल के बाद जोर-शोर से लागू हुआ वर्क फ्रॉम होम का कल्चर अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा कथित तौर पर कर्मचारियों के लिए नई पॉलिसी लेकर आ रही है जिसके मुताबिक सितंबर से हफ्ते में तीन दिन वर्क फ्रॉम ऑफिस करना होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने के पीछे कंपनी का लक्ष्य प्रोडक्टिविटी और क्वॉलिटी को बढ़ाना है। 

हालांकि कहा जा रहा है कि जो कर्मचारी दफ्तर से काफी दूर हैं वो पहले की तरह वर्क फ्रॉम होम जारी रख सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक मेटा सुनिश्चित करना चाहती है कि कंपनी या घर दोनों तरीके से काम करने से प्रोडक्टिविटी पर फर्क ना पड़े। 

कहा जा रहा है कि मेटा के भीतर पिछले कुछ समय से ये चर्चा चल रही थी। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने मार्च में कहा था कि इंटरनल एनालासिस से पता चला है कि इंजीनियरों ने अपने करियर में पहले सप्ताह में कम से कम तीन दिन टीम के साथियों के साथ व्यक्तिगत रूप से काम करते समय बेहतर प्रदर्शन किया। 

गौरतलब है कि मेटा ने हाल ही में 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की एक लंबी प्रक्रिया पूरी की है। हालांकि मेटा पहली ऐसी कंपनी नहीं है जो हालिया छंटनी के प्रभाव का अनुभव कर रही है।
मेटा के अलावा Amazon.com Inc. ने कुछ सौ कर्मचारियों द्वारा वॉकआउट भी देखा है जिन्होंने कंपनी की तीन-दिन रिटर्न-टू-ऑफिस पॉलिसी का विरोध किया है।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget