Most Expensive Mango: Worlds most expensive mango Miyazaki showcased at Siliguri 7th Mango festival Know the Price in hindi

पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में मैंगो फेस्टिवल के सातवें सीजन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दुनिया के सबसे महंगे आम मियाजाकी को प्रदर्शित किया गया है।

Most Expensive Mango

Most Exensive Mango: आम एक ऐसा फल है जिसके दुनियाभर में दीवाने हैं। भारत में तरह-तरह के आम पाए जाते हैं। पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में मैंगो फेस्टिवल के सातवें सीजन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दुनिया के सबसे महंगे आम मियाजाकी को प्रदर्शित किया गया है। 9 जून से 12 जून के बीच इस मेंगो फेस्टिवल को सिलिगुड़ी के माटीगारा स्थित एक मॉल में आयोजित किया गया है। 

मोडेला केयरटेकर सेंटर एंड स्कूल (एमसीसीएस) ने एसोसिएशन फॉर कंजर्वेशन एंड टूरिज्म (एसीटी) के साथ मिलकर इस मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया है। इस फेस्टिवल में 262 से भी ज्यादा तरह के आमों को प्रदर्शित किया जा रहा है। इनमें से एक मियाकाजी आम भी है जिसे दुनिया का सबसे महंगा आम कहा जाता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल के बीरभूम के एक किसान शौकत हुसैन ने 10 मियाजाकी आम के साथ इस प्रदर्शनी में हिस्सा लिया है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस आम की कीमत 2.75 लाख रुपये प्रति किलो है।

मियाजाकी आम जापान में पाए जाते थे लेकिन अब पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में पाए जाते हैं। बीरभूम जिले के दुबराजपुर शहर में एक मस्जिद के पास मियाजाकी आम का पेड़ लगाया गया है और यह पूरे राज्य के लोगों को आकर्षित कर रहा है। मियाजाकी आम का औसतन वजन 350 ग्राम होता है और इसमें 15 फीसदी मिठास होती है। यह आम भारत या दक्षिण पूर्व एशिया में लोकप्रिय आम की किस्मों की तुलना में अलग रंग और किस्म के लिए जाना जाता है।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget