- Date : 19/04/2023
- Read: 2 mins
Happy Birthday Mukesh Ambani: भारत और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी का आज 19 अप्रैल को जन्मदिन है। 66 वर्षीय मुकेश के मुंबई स्थित घर एंटिलिया को दुनिया के सबसे महंगे घर के तौर पर जाना जाता है और इसके 27वें फ्लोर पर बने गैराज में 160 से ज्यादा कारें रखने की जगह है।

Happy Birthday Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी को महंगी और लग्जरी कारों का शौक है और उनकी गैराज में रोल्स रॉयस, मर्सिडीज बेंज, बेंटले, बीएमडब्ल्यू, जनरल मोटर्स, टेस्ला, बीएमडब्ल्यू, लैंड रोवर रेंज रोवर, ऑडी, लेक्सस समेत दुनियाभर की कंपनियों की लग्जरी कारें हैं। मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी, उनके बेटे आकाश अंबानी और अनंत अंबानी, उनकी बहू श्लोका और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट समेत परिवार के अन्य लोग काफी लग्जरी कारें चढ़ते हैं। इनमें से 10 सबसे महंगी कारों के बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं।
मुकेश अंबानी के पास एक से बढ़कर एक रॉल्स रॉयस कारें हैं, जिनमें रोल्स रॉयस कलिनन की कीमत 13-14 करोड़ रुपये है। वहीं, रॉल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे की कीमत 7.6 करोड़ रुपये है। यह कार शानदार लुक और फीचर्स के साथ ही कंफर्ट के लिए जानी जाती है। मुकेश अंबानी की गैराज में मर्सिडीज की पावरफुल लग्जरी कार मर्सिडीज मायबैक बेंज एस660 गार्ड भी है, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं, मर्सिडीड मायबैक 62 की कीमत 5 करोड़ रुपये से ज्यादा है। मुकेश अंबानी के पास लैम्बॉर्गिनी की पॉपुलर एसयूवी ऊरस भी है, जिसकी कीमत 3.3 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
लग्जरी गाड़ियों के शौकीन अंबानी के पास 8.50 करोड़ रुपये की कीमत वाली आर्मर्ड बीएमडब्ल्यू 760 एलआई भी है। इसके अलावा उनके गैराज में एस्टन मार्टिन रैपिड भी शोभा बढ़ते हुए दिख जाएगी जिसकी कीमत 3.88 करोड़ रुपये बताई जाती है। वही, बेंटले की लग्जरी सेडान बेंटले बेंटायगा की कीमत 3.85 करोड़ रुपये है। बेंटले कंटीनेंटल फ्लाइंग स्पर कार की कीमत 3.69 करोड़ रुपये है। मुकेश अंबानी की पावरफुल एसयूवी कैडिलैक एक्सेलेड की कीमत 1.2 करोड़ रुपये है। मुकेश अंबानी के पास लैंड रोवर की पॉपुलर एसयूवी रेंज रोवर वॉग भी है, जिसकी कीमत 4.2 करोड़ रुपये तक है। मुकेश अंबानी की नेट वर्थ 2,60,622 करोड़ रुपये है।
Happy Birthday Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी को महंगी और लग्जरी कारों का शौक है और उनकी गैराज में रोल्स रॉयस, मर्सिडीज बेंज, बेंटले, बीएमडब्ल्यू, जनरल मोटर्स, टेस्ला, बीएमडब्ल्यू, लैंड रोवर रेंज रोवर, ऑडी, लेक्सस समेत दुनियाभर की कंपनियों की लग्जरी कारें हैं। मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी, उनके बेटे आकाश अंबानी और अनंत अंबानी, उनकी बहू श्लोका और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट समेत परिवार के अन्य लोग काफी लग्जरी कारें चढ़ते हैं। इनमें से 10 सबसे महंगी कारों के बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं।
मुकेश अंबानी के पास एक से बढ़कर एक रॉल्स रॉयस कारें हैं, जिनमें रोल्स रॉयस कलिनन की कीमत 13-14 करोड़ रुपये है। वहीं, रॉल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे की कीमत 7.6 करोड़ रुपये है। यह कार शानदार लुक और फीचर्स के साथ ही कंफर्ट के लिए जानी जाती है। मुकेश अंबानी की गैराज में मर्सिडीज की पावरफुल लग्जरी कार मर्सिडीज मायबैक बेंज एस660 गार्ड भी है, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं, मर्सिडीड मायबैक 62 की कीमत 5 करोड़ रुपये से ज्यादा है। मुकेश अंबानी के पास लैम्बॉर्गिनी की पॉपुलर एसयूवी ऊरस भी है, जिसकी कीमत 3.3 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
लग्जरी गाड़ियों के शौकीन अंबानी के पास 8.50 करोड़ रुपये की कीमत वाली आर्मर्ड बीएमडब्ल्यू 760 एलआई भी है। इसके अलावा उनके गैराज में एस्टन मार्टिन रैपिड भी शोभा बढ़ते हुए दिख जाएगी जिसकी कीमत 3.88 करोड़ रुपये बताई जाती है। वही, बेंटले की लग्जरी सेडान बेंटले बेंटायगा की कीमत 3.85 करोड़ रुपये है। बेंटले कंटीनेंटल फ्लाइंग स्पर कार की कीमत 3.69 करोड़ रुपये है। मुकेश अंबानी की पावरफुल एसयूवी कैडिलैक एक्सेलेड की कीमत 1.2 करोड़ रुपये है। मुकेश अंबानी के पास लैंड रोवर की पॉपुलर एसयूवी रेंज रोवर वॉग भी है, जिसकी कीमत 4.2 करोड़ रुपये तक है। मुकेश अंबानी की नेट वर्थ 2,60,622 करोड़ रुपये है।