- Date : 11/02/2023
- Read: 2 mins
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का जोखिम तो रहता है लेकिन अगर सोच समझकर सही जगह निवेश किया जाए तो उसका फायदा भी जबरदस्त मिलता है।

Multibagger Shares: शेयर बाजार में जोखिम तो है लेकिन यहां लोग मालामाल भी खूब हो रहे हैं। यही वजह है कि आजकल अपने देश में बड़ी संख्या में लोग शेयर बाजार में एंट्री कर रहे हैं। अगर आप भी इस बाजार में आने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत उपयोगी है। यहां हम आपको कुछ ऐसे शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें निवेश करने वाले लोग कुछ वर्षों में ही करोड़पति बन गए।
Tanla Platforms
इस कंपनी के शेयर खरीदने वाले आज मालामाल हो चुके हैं। 10 साल में Tanla Platforms के शेयरों ने 12500 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। यही वजह है कि 10 साल पहले जिसने इसमें 1 लाख रुपये निवेश किए आज उनका निवेश 1.06 करोड़ रुपये हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि 2013 में इसके शेयर के भाव 5 रुपये के करीब था जो आज 530 रुपये पर है।
KEI Industries
इसी तरह से इस कंपनी ने भी शेयर बाजार में लोगों को तगड़ा मुनाफा दिया है। इस कंपनी के शेयर ने पिछले 10 साल में 11900 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। 10 साल पहले निवेश किए 1 लाख रुपये की कीमत अब 1.2 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है। 2013 में इसके शेयर के भाव 14 रुपये थे जो कि अब 1677 रुपये पर है।
Jyoti Resins
KEI Industries की तरह ही Jyoti Resins ने भी पिछले 10 साल के दौरान अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस कंपनी के शेयर ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। 2013 में जहां इसके शेयर का भाव सिर्फ 2.5 रुपये था वहीं अब यह 1237 रुपये पर पहुंच गया है। इसका मतलब है कि करीब 49380 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है। यानी अगर किसी ने 10 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया तो आज उसकी कीमत 4.90 करोड़ रुपये पर है।
Hindustan Foods
यह एक ऐसा शेयर है जिसने पिछले 10 साल में 50 हजार फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। इस शेयर में जिसने भी 10 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए थे आज उसकी कीमत 3.9 करोड़ रुपये हो चुकी है। जी हां, 2013 में इसके शेयर का भाव 1.50 रुपये था और आज यह शेयर 588.50 रुपये पर पहुंच गया है।