Multibagger Stock Apar industries give 242 percent return in one Year Stock market investment in hindi

पिछले कुछ सालों में जिन एक शेयरों ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है, उसमें Apar Industries के शेयर शामिल हैं। आइए जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में इन शेयरों में कितने फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Apar industries Share

नई दिल्ली। Apar Industries के शेयर रॉकेट की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इस एक शेयर ने पिछले एक साल में 242 फीसद से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर पिछले दिन मंगलवार के कारोबार की बात करें, तो Par Industries के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 14 फीसद की बढ़त के साथ प्रति शेयर 2199 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इतना ही नहीं, इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान Apar Industires के प्रति शेयर का भाव 2,266 रुपये प्रति हो गया था, जो कि पिछले 52 वीक में सबसे ज्यादा बढ़त थी। 

तिमाही के नतीजे रहे शानदार 

Apar Industries के तिमाही के नतीजों से कंपनी को जोरदार फायदा हुआ है। कंपनी को वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी को 210 फीसद का मुनाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी की सालाना सेल 76 फीसद बढ़कर 3,942 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि सालाना आधार पर Ebida में 199 फीसद की बढ़त हुई है, जो बढ़कर 349 करोड़ रुपये हो गया है। 

सालाना आधार पर कंपनी को जबरदस्त फायदा 

कंपनी के बयान के मुताबिक सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में तीन गुना का इजाफा हुआ है। Apar Industries में निवेश करने वालों को लॉन्ग टर्म के साथ ही शार्ट टर्म में मुनाफा हुआ है। 

कैसी रही शेयर की चाल 

Apar Industries का शेयर पिछले एक माह में 21 फीसद बढ़ गया है। जबकि पिछले 6 माह में 75 फीसद की तेजी दर्ज की गई है। वही सालाना आधार पर 242 फीसद का रिटर्न मिला है। जबकि पिछले 5 सालो में 186 फीसद का मुनाफा हुआ है।

 

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget