New Electricity Rules: Electricity will be cheap during the day and expensive at night, this rule is going to change from next year in hindi

एसी/कूलर में आराम करना है तो ज्यादा खर्च करने होंगे पैसे, अगले साल से बिजली को लेकर बदलने जा रहा ये नियम

New Electricity Rules

New Electricity Rules: अगर आपको एसी/कूलर चलाकर सोने की आदत है तो या तो अपनी आदत बदल दीजिए या ज्यादा बिल देने को तैयार रहिए। दरअसल सरकार रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने के नए इलेक्ट्रिसिटी नियम लाने जा रही है। इस नियम के मुताबिक अगर आप शाम की जगह दिन में ज्यादा बिजली इस्तेमाल करेंगे तो आपको 20 प्रतिशत तक सस्ती बिजली मिलेगी। वहीं अगर आप रात को बिजली का इस्तेमाल ज्यादा करेंगे तो बिजली महंगी मिलेगी। 

अब आप सोच रहे होंगे कि ये पीक आवर्स क्या होते हैं तो हम आपको इसका जवाब बता रहे हैं। पीक आवर्स का मतलब है सुबह 6 बजे से 9 बजे तक और शाम 6 बजे से 9 बजे तक। इस टाइम को पीक आवर्स कहा जाता है। दिन में इस समय लोग पानी की मोटर चलाते हैं। खाना बनाते हुए मिक्सी चलाते हैं, वाशिंग मशीन, प्रेस आदि चलाते हैं। वहीं शाम को दफ्तर से लौटने के बाद लोग एसी चलाते हैं, टीवी चलाते हैं और दूसरे गैजेट्स का इस्तेमाल करते हैं। इस दौरान पावर ग्रिड पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है। इसे कम करने के लिए सरकार ये नियम लेकर आ रही है।

जानकारी के मुताबिक बिजली मंत्रालय अगले साल से इस नियम को लागू करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि अप्रैल 2024 से सस्ती-महंगी बिजली का ये फॉर्मूला लागू होगा। इसका असर घरेलू और व्यापारिक दोनों तरह के उपभोक्ताओं पर समान रुप से पड़ेगा। हालांकि खबर है कि एग्रीकल्चर सेक्टर को इस सिस्टम से बाहर रखा जाएगा ताकि खेती किसानी किसी तरह से प्रभावित ना हो।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget