- Date : 09/11/2022
- Read: 3 mins
10 नवंबर, 2022 को टेक्नोलॉजी क्षेत्र की एक कंपनी अपना आईपीओ जारी करेगी।

New Technology IPO: 10 नवंबर, 2022 को इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर आधारित इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण करने वाली कंपनी केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) प्रस्तुत करने जा रही है। बाजार के नियामक सेबी में दाखिल की गई जानकारी के अनुसार इस आईपीओ में 14 नवंबर, 2022 तक खरीदारी की जा सकेगी। एंकर निवेशकों के लिए प्रस्ताव 9 नवंबर को खुल जाएगा। केन्स टेक्नोलॉजी ने इस आईपीओ के जरिए ₹530 करोड़ के मूल्य के नए शेयर बेचेगी।
जब भी कोई निजी या सरकारी क्षेत्र की कंपनी पहली बार जनता के समक्ष अपने शेयर लेकर प्रस्तुत होती है तो उसे प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव या आईपीओ कहा जाता है। कंपनी निधि जुटाने के लिये प्रस्ताव लेकर आती है और निवेशक मुनाफा कमाने के लिए उसमें निवेश करते हैं। प्रस्ताव के समय सूचीबद्ध होने वाली कंपनी के विषय में पूरी जानकारी निवेशकों को मुहैया कराई जाती है ताकि कंपनी के शेयर में कारोबार हो सके।
कंपनी के कार्य
केन्स टेक्नोलॉजी इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर आधारित एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण करने वाली कंपनी है। कंपनी के भारत में कुल आठ जगह प्लांट स्थित हैं। एयरोस्पेस और डिफेंस, आउटर स्पेस के साथ इंडस्ट्रियल, आईओटी, आईटी, ऑटोमोटिव, रेलवे, मेडिकल ही नहीं न्यूक्लियर जैसे क्षेत्रों में भी कॉन्सेप्चुअल डिजाइन उपलब्ध कराती है। इसी के साथ कंपनी प्रोसेसिंग इंजीनियरिंग इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग ओर लाइफ साइकल सपोर्ट भी उपलब्ध कराती है।
यह भी पढ़ें: ७ वित्तीय नियम
आईपीओ का प्राइस बैंड
केन्स टेक्नोलॉजी द्वारा इस प्रस्ताव के लिए प्राइस बैंड ₹559 से ₹587 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। प्रस्ताव 14 नवंबर को बंद हो जाएगा। इस प्रस्ताव के दौरान कम से कम 25 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी और इससे अधिक 25 के गुणांक में बोली लगाई जा सकेगी। इस प्रस्ताव के लिए प्रमोटर्स एवं वर्तमान शेयरधारकों द्वारा ₹55.85 करोड़ के इक्विटी शेयर बिक्री के लिए प्रस्तुत किए जाएँगे।
इस प्रस्ताव द्वारा एकत्रित की गई राशि का उपयोग कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा इसी के साथ इसका उपयोग मैसूर एवं मानेसर में कंपनी के विनिर्माण इकाइयों के कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग व वर्किंग कैपिटल के लिए भी किया जाएगा। साथ ही कंपनी द्वारा कर्नाटक के चामराजनगर में एक संयंत्र स्थापित किया जाएगा जिसमें भी इस प्रस्ताव से प्राप्त राशि का उपयोग होगा।
आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 11 नवंबर को
11 नवंबर, 2022 को प्रस्तुत होने वाला आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के आईपीओ में भी निवेशक पैसा लगा सकते हैं। इसके लिए प्राइस बैंड ₹61 से ₹65 के बीच निर्धारित किया गया है। इस आईपीओ के अंतर्गत 15 नवंबर, 2022 तक खरीदारी की जा सकेगी। इस आईपीओ द्वारा ₹740 करोड़ की रकम इकट्ठा करने की योजना है जिसके लिए कंपनी ₹370 करोड़ के नए शेयर बाजार में बेचेगी।
यह भी पढ़ें: मार्केट में निफ़्टी ५० से रिटर्न कैसे पाए?