- Date : 07/02/2023
- Read: 2 mins
Paytm Shares Price:पेटीएम के शेयरों में लगातार उछाल देखने को मिल रही है। इस सप्ताह में दलाल-स्ट्रीट पर पेटीएम के शेयर 27.55% तक चढ़ चुके हैं।

नई दिल्ली। पेटीएम (Paytm) के शेयरों में लगातार उछाल देखने को मिल रही है। लगातार दूसरे दिन पेटीएम के शेयर में 20 फीसद का अपर सर्किट लगा है। बता दें कि दिसंबर 2022 की तिमाही में पेटीएम का समेकित नेट लॉस (consolidated net loss) तेजी से घटकर 392 करोड़ रुपए हो गया है, जो 1 साल पहले की अवधि में 778 करोड़ था। वहीं, Q3FY23 में कंपनी का रेवेन्यू 42% बढ़कर 2,062.2 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q3FY22 में 1,456.1 करोड़ रुपये था।
लगातार दूसरे दिन बनाई बढ़त
पेटीएम शेयर प्राइस ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अपनी रैली को आगे बढ़ाया। शुरुआती कारोबार में ही शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा, जबकि 2 दिनों में शेयर 27% से ज्यादा उछल चुका है। तीसरी तिमाही के अच्छे आंकड़ों के बाद ग्लोबल मार्केट में प्रमुख ब्रोकरेज ने पेटीएम शेयरों के लिए अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है।
27.55% तक चढ़े पेटीएम के शेयर
खबर लिखे जाते समय BSE पर पेटीएम के शेयर 9.81% या ₹54.75 की बढ़त के साथ ₹612.75 पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें कि इसका मार्केट कैप करीब ₹39,787.96 करोड़ है। मंगलवार के शुरुआती कारोबार में पेटीएम के शेयर 20% की अपर सर्किट के साथ ₹669.60 तक चढ़ गए थे। तीसरी तिमाही के बाद पेटीएम के शेयरों ने धमाकेदार शुरुआत की है। सोमवार को दलाल स्ट्रीट पर शेयर की कीमत 6.31% बढ़कर ₹558 पर बंद हुई थी। अब तक इस सप्ताह में दलाल-स्ट्रीट पर पेटीएम के शेयर 27.55% तक चढ़ चुके हैं।
कंपनी ने हासिल किया ऑपरेशनल प्रॉफिट टारगेट
पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी ने ईएसओपी (Employee Stock Ownership Plan-ESOP) लागत को छोड़कर ऑपरेशनल प्रॉफिट के अपने टारगेट को हासिल कर लिया है।
नई दिल्ली। पेटीएम (Paytm) के शेयरों में लगातार उछाल देखने को मिल रही है। लगातार दूसरे दिन पेटीएम के शेयर में 20 फीसद का अपर सर्किट लगा है। बता दें कि दिसंबर 2022 की तिमाही में पेटीएम का समेकित नेट लॉस (consolidated net loss) तेजी से घटकर 392 करोड़ रुपए हो गया है, जो 1 साल पहले की अवधि में 778 करोड़ था। वहीं, Q3FY23 में कंपनी का रेवेन्यू 42% बढ़कर 2,062.2 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q3FY22 में 1,456.1 करोड़ रुपये था।
लगातार दूसरे दिन बनाई बढ़त
पेटीएम शेयर प्राइस ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अपनी रैली को आगे बढ़ाया। शुरुआती कारोबार में ही शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा, जबकि 2 दिनों में शेयर 27% से ज्यादा उछल चुका है। तीसरी तिमाही के अच्छे आंकड़ों के बाद ग्लोबल मार्केट में प्रमुख ब्रोकरेज ने पेटीएम शेयरों के लिए अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है।
27.55% तक चढ़े पेटीएम के शेयर
खबर लिखे जाते समय BSE पर पेटीएम के शेयर 9.81% या ₹54.75 की बढ़त के साथ ₹612.75 पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें कि इसका मार्केट कैप करीब ₹39,787.96 करोड़ है। मंगलवार के शुरुआती कारोबार में पेटीएम के शेयर 20% की अपर सर्किट के साथ ₹669.60 तक चढ़ गए थे। तीसरी तिमाही के बाद पेटीएम के शेयरों ने धमाकेदार शुरुआत की है। सोमवार को दलाल स्ट्रीट पर शेयर की कीमत 6.31% बढ़कर ₹558 पर बंद हुई थी। अब तक इस सप्ताह में दलाल-स्ट्रीट पर पेटीएम के शेयर 27.55% तक चढ़ चुके हैं।
कंपनी ने हासिल किया ऑपरेशनल प्रॉफिट टारगेट
पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी ने ईएसओपी (Employee Stock Ownership Plan-ESOP) लागत को छोड़कर ऑपरेशनल प्रॉफिट के अपने टारगेट को हासिल कर लिया है।