Rakesh Jhunjhunwala's Singer India share rallies 20%: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की हालिया गतिविधि

राकेश झुनझुनवाला के न रहने पर भी सबकी निगाहें उनके स्टॉक्स पर लगी हुई हैं, शेयरों के भावों में भी बदलाव जारी है।

राकेश झुनझुनवाला का अंतिम निवेश चढ़ा

Rakesh Jhunjhunwala's Portfolio share Singer India share rallies 20% : पिछले रविवार यानी 14 अगस्त को दिल के दौरे से शेयर बाजार के जाने-माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला के गुजर जाने के बाद भी लोगों की निगाहें उनके स्टॉक्स पर टिकी हुई हैं। उनके पोर्टफोलियो में शामिल कुछ शेयरों के भाव बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ स्टॉक्स की कीमत लुढ़क भी रही है। राकेश ने कई स्थापित व्यवसायों और स्टार्टअप्स में निवेश किया था और कई भारतीय फर्मों के निदेशक मंडल में रहे थे। राकेश झुनझुनवाला ने 5 हजार रुपए से कारोबार की शुरुआत की थी। अगले 37 साल यानी 2022 तक उनका एम्पायर 5.8 अरब डॉलर (करीब 46.18 हजार करोड़ रुपए) का हो गया। पिछले हफ्ते ही उन्होंने 'अकासा' एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में कदम रखा था।

उनका आखिर निवेश सिंगर इंडिया में हुआ और उसके शेयर में 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। यह 69.15 पर बंद हुआ। झुनझुनवाला की फर्म रेयर इन्वेस्टमेंट ने मंगलवार को थोक सौदे के जरिए इस कंपनी में 10 प्रतिशत साझेदारी खरीदी है। 53.50 के भाव पर कंपनी के 4250000 शेयर खरीदे गए हैं। मीडिया की खबरों के अनुसार झुनझुनवाला ने सिंगर इंडिया में निवेश की योजना बनाई थी पर वे इसे अमल में नहीं ला पाये थे। पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयरों का भाव 34 प्रतिशत बढ़ा है। यह कंपनी सिलाई मशीनें और घरेलू उपकरण बनाती है। सिंगर इंडिया ने पिछली तिमाही में 96 लाख रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जो पिछले साल की जून की तिमाही में 28 लाख रुपए था। इसके साथ ही कुल बिक्री में भी लगभग 50 प्रतिशत बढ़त आई है, और यह 109.53 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।

संबंधित आलेख: राकेश झुनझुनवाला के पास स्टॉक इंडियन होटल्स ने 20 वर्षों में 15% CAGR दिया

झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर एक नज़र

जबकि दूसरी तरफ एपटेक लिमिटेड और स्टार हेल्थ के शेयरों के कारोबार में 5 प्रतिशत कमी आई है। एपटेक लिमिटेड में राकेश की 23.40 प्रतिशत यानी सबसे ज्यादा साझेदारी है। एपटेक का शेयर 0.17 प्रतिशत नीचे लुढ़ककर 232.30 रुपए पर बंद हुआ। वहीं स्टार हेल्थ 0.50 प्रतिशत बढ़कर 699.95 रुपए पर बंद हुआ। टाइटन के शेयरों में भी शुरुआती लुढ़काव के बाद 0.77 प्रतिशत की बढ़त हुई और यह 2,491 रुपए पर बंद हुआ।

कीमत के हिसाब से यह शेयर राकेश की सबसे अच्छे शेयरों में है। जून की तिमाही के आखिर में राकेश झुनझुनवाला की इस कंपनी में 5.10 प्रतिशत साझेदारी थी। उनके पास मेट्रो ब्रांड्स के भी 3.9 करोड़ से ज्यादा शेयर हैं, जो एक मल्टी-ब्रांड फुटवीयर कंपनी है। इसमें करीब 14.40 प्रतिशत की साझेदारी है। इसका मूल्य लगभग 3,348.8 करोड़ रुपए है। 

जून की तिमाही में स्टार हेल्थ में राकेश झुनझुनवाला की 14.39 प्रतिशत (8.28 करोड़ शेयर) और उनकी पत्नी रेखा की 3.10 प्रतिशत (1.78 करोड़ शेयर) साझेदारी थी। इस तरह कंपनी में कुल मिलाकर उनकी 17.49 प्रतिशत की साझेदारी थी। कंपनी का बाजार मूल्य 7,017.5 करोड़ रुपए है। वे इस कंपनी के प्रमोटर भी थे। 12 अगस्त को कंपनी का स्टॉक 0.40 प्रतिशत बढ़कर 696.10 रुपए पर बंद हुआ था। मंगलवार को यह 0.50 प्रतिशत और बढ़कर 699.95 रु. पर बंद हुआ।

राकेश झुनझुनवाला का एक और शेयर टाटा मोटर्स आज 2.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 490.50 पर बंद हुआ। पिछली तिमाही में उनके पास 1.5 प्रतिशत (36,250,000 शेयर) थे, जिसकी कीमत लगभग 1,731.1 करोड़ रुपए है। शुक्रवार को यह शेयर 0.18 प्रतिशत बढ़कर 477.50 रुपए पर बंद हुआ था। फर्म का बाजार मूल्यांकन 1.58 लाख करोड़ रुपए था।

क्रिसिल लिमिटेड के स्टॉक में 1.15 प्रतिशत की बढ़त आई और यह 3,292.00 रुपए पर बंद हुआ। पिछली तिमाही में इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 5.50 प्रतिशत की साझेदारी थी, जिसकी कीमत 1,301.9 करोड़ रुपए है। 12 अगस्त को 1.30 प्रतिशत लुढ़ककर यह शेयर 3,261.60 रुपए पर बंद हुआ था। 

फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर 4.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 292.85 रुपए पर बंद हुआ। मेट्रो ब्रांड्स का शेयर 0.99 प्रतिशत लुढ़क कर 846.85 रुपए पर बंद हुआ। फर्म का बाजार मूल्यांकन 23,199 करोड़ रुपए था।

ब्लूमबर्ग के अनुसार, टाइटन कंपनी राकेश और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के सबसे बड़े और सबसे लाभदायक निवेशों में से एक थी। राकेश के पोर्टफोलियो में टाइटन के एक तिहाई से ज्यादा शेयर्स हैं। बाजार दर के हिसाब से राकेश की टॉप होल्डिंग्स में फुटवियर मेकर मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी और ऑटोमेकर टाटा मोटर्स लिमिटेड शामिल हैं। स्टार हेल्थ, आईटी फर्म एपटेक लिमिटेड और वीडियोगेम मेकर नजारा टेक्नोलॉजीज में उनकी 10 प्रतिशत से ज्यादा की साझेदारी है।

संबंधित आलेख: राकेश झुनझुनवाला के स्टार हेल्थ इनश्योरेंस के शेयर में करीब एक माहिने के बाद तेजी आई 

 सिंगर इंडिया के स्टॉक

Rakesh Jhunjhunwala's Portfolio share Singer India share rallies 20% : पिछले रविवार यानी 14 अगस्त को दिल के दौरे से शेयर बाजार के जाने-माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला के गुजर जाने के बाद भी लोगों की निगाहें उनके स्टॉक्स पर टिकी हुई हैं। उनके पोर्टफोलियो में शामिल कुछ शेयरों के भाव बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ स्टॉक्स की कीमत लुढ़क भी रही है। राकेश ने कई स्थापित व्यवसायों और स्टार्टअप्स में निवेश किया था और कई भारतीय फर्मों के निदेशक मंडल में रहे थे। राकेश झुनझुनवाला ने 5 हजार रुपए से कारोबार की शुरुआत की थी। अगले 37 साल यानी 2022 तक उनका एम्पायर 5.8 अरब डॉलर (करीब 46.18 हजार करोड़ रुपए) का हो गया। पिछले हफ्ते ही उन्होंने 'अकासा' एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में कदम रखा था।

उनका आखिर निवेश सिंगर इंडिया में हुआ और उसके शेयर में 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। यह 69.15 पर बंद हुआ। झुनझुनवाला की फर्म रेयर इन्वेस्टमेंट ने मंगलवार को थोक सौदे के जरिए इस कंपनी में 10 प्रतिशत साझेदारी खरीदी है। 53.50 के भाव पर कंपनी के 4250000 शेयर खरीदे गए हैं। मीडिया की खबरों के अनुसार झुनझुनवाला ने सिंगर इंडिया में निवेश की योजना बनाई थी पर वे इसे अमल में नहीं ला पाये थे। पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयरों का भाव 34 प्रतिशत बढ़ा है। यह कंपनी सिलाई मशीनें और घरेलू उपकरण बनाती है। सिंगर इंडिया ने पिछली तिमाही में 96 लाख रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जो पिछले साल की जून की तिमाही में 28 लाख रुपए था। इसके साथ ही कुल बिक्री में भी लगभग 50 प्रतिशत बढ़त आई है, और यह 109.53 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।

संबंधित आलेख: राकेश झुनझुनवाला के पास स्टॉक इंडियन होटल्स ने 20 वर्षों में 15% CAGR दिया

झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर एक नज़र

जबकि दूसरी तरफ एपटेक लिमिटेड और स्टार हेल्थ के शेयरों के कारोबार में 5 प्रतिशत कमी आई है। एपटेक लिमिटेड में राकेश की 23.40 प्रतिशत यानी सबसे ज्यादा साझेदारी है। एपटेक का शेयर 0.17 प्रतिशत नीचे लुढ़ककर 232.30 रुपए पर बंद हुआ। वहीं स्टार हेल्थ 0.50 प्रतिशत बढ़कर 699.95 रुपए पर बंद हुआ। टाइटन के शेयरों में भी शुरुआती लुढ़काव के बाद 0.77 प्रतिशत की बढ़त हुई और यह 2,491 रुपए पर बंद हुआ।

कीमत के हिसाब से यह शेयर राकेश की सबसे अच्छे शेयरों में है। जून की तिमाही के आखिर में राकेश झुनझुनवाला की इस कंपनी में 5.10 प्रतिशत साझेदारी थी। उनके पास मेट्रो ब्रांड्स के भी 3.9 करोड़ से ज्यादा शेयर हैं, जो एक मल्टी-ब्रांड फुटवीयर कंपनी है। इसमें करीब 14.40 प्रतिशत की साझेदारी है। इसका मूल्य लगभग 3,348.8 करोड़ रुपए है। 

जून की तिमाही में स्टार हेल्थ में राकेश झुनझुनवाला की 14.39 प्रतिशत (8.28 करोड़ शेयर) और उनकी पत्नी रेखा की 3.10 प्रतिशत (1.78 करोड़ शेयर) साझेदारी थी। इस तरह कंपनी में कुल मिलाकर उनकी 17.49 प्रतिशत की साझेदारी थी। कंपनी का बाजार मूल्य 7,017.5 करोड़ रुपए है। वे इस कंपनी के प्रमोटर भी थे। 12 अगस्त को कंपनी का स्टॉक 0.40 प्रतिशत बढ़कर 696.10 रुपए पर बंद हुआ था। मंगलवार को यह 0.50 प्रतिशत और बढ़कर 699.95 रु. पर बंद हुआ।

राकेश झुनझुनवाला का एक और शेयर टाटा मोटर्स आज 2.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 490.50 पर बंद हुआ। पिछली तिमाही में उनके पास 1.5 प्रतिशत (36,250,000 शेयर) थे, जिसकी कीमत लगभग 1,731.1 करोड़ रुपए है। शुक्रवार को यह शेयर 0.18 प्रतिशत बढ़कर 477.50 रुपए पर बंद हुआ था। फर्म का बाजार मूल्यांकन 1.58 लाख करोड़ रुपए था।

क्रिसिल लिमिटेड के स्टॉक में 1.15 प्रतिशत की बढ़त आई और यह 3,292.00 रुपए पर बंद हुआ। पिछली तिमाही में इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 5.50 प्रतिशत की साझेदारी थी, जिसकी कीमत 1,301.9 करोड़ रुपए है। 12 अगस्त को 1.30 प्रतिशत लुढ़ककर यह शेयर 3,261.60 रुपए पर बंद हुआ था। 

फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर 4.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 292.85 रुपए पर बंद हुआ। मेट्रो ब्रांड्स का शेयर 0.99 प्रतिशत लुढ़क कर 846.85 रुपए पर बंद हुआ। फर्म का बाजार मूल्यांकन 23,199 करोड़ रुपए था।

ब्लूमबर्ग के अनुसार, टाइटन कंपनी राकेश और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के सबसे बड़े और सबसे लाभदायक निवेशों में से एक थी। राकेश के पोर्टफोलियो में टाइटन के एक तिहाई से ज्यादा शेयर्स हैं। बाजार दर के हिसाब से राकेश की टॉप होल्डिंग्स में फुटवियर मेकर मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी और ऑटोमेकर टाटा मोटर्स लिमिटेड शामिल हैं। स्टार हेल्थ, आईटी फर्म एपटेक लिमिटेड और वीडियोगेम मेकर नजारा टेक्नोलॉजीज में उनकी 10 प्रतिशत से ज्यादा की साझेदारी है।

संबंधित आलेख: राकेश झुनझुनवाला के स्टार हेल्थ इनश्योरेंस के शेयर में करीब एक माहिने के बाद तेजी आई 

 सिंगर इंडिया के स्टॉक

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget