rbi-mpc-meeting-repo-rate-may-be-hike-again-emi-will-increase-in-hindi

आरबीआई ने रेपो रेट में फिर इजाफे के संकेत दिए हैं। ऐसा होने पर लोन फिर महंगा हो जाएगा। आम आदमी की मुश्किलें फिर बढ़ जाएंगी।

RBI Repo Rate

RBI Repo Rate: बढ़ती महंगाई में आम आदमी के लिए एक और बड़ी मुश्किल सामने आने वाली है। आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ाने के संकेत दिए हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर हर तरह के लोन पर (होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन) पर ब्याज दरें बढ़ जाएंगी। मतलब आपको अब और अधिक ईएमआई भरने के लिए तैयार रहना होगा। 

दरअसल, हाल ही में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद से ये अटकलें तेज हो गई हैं कि रेपो रेट फिर से बढ़ाया जा सकता है। दास ने कहा था, अभी बढ़ती महंगाई के कारण वैश्विक स्तर पर बाजार में जो अस्थिरता वाली स्थितियां बन रही हैं,  वैसे में बैंक दरों की बढ़ोतरी को रोकना अभी जल्दबाजी में उठाया गया कदम हो सकता है। 


उन्होंने यह भी कहा कि इस स्थिति को अपने काबू में रखने के लिए अभी इसमें बढ़ोतरी की गुंजाइश है। दास के इस बयान के बाद से ही बाजार एक्सपर्ट मान रहे हैं कि आने वाले समय में आरबीआई एक बार फिर रेपो रेट को बढ़ा सकता है। 

एक्सपर्ट्स की मानें तो आरबीआई एक बार फिर रेपो रेट को 0.25 फीसदी तक बढ़ा सकता है। इसी महीने की शुरुआत में भी आरबीआई ने रेपो रेट में इतना ही इजाफा किया था। मतलब इस इजाफे के साथ रेपो रेट 6.75 फीसदी पर होगा, जिसका असर लोन की ईएमआई पर पड़ना तय है। 


बता दें कि पिछले साल ही करीब 5 बार रेपो रेट में इजाफा किया जा चुका है। पिछले साल मई से लेकर अब तक देखें तो रेपो रेट में 2.50 फीसदी का उछाल आ चुका है। ऐसे में अब इसमें और बढ़ोतरी से आम आदमी की मुश्किलें और बढ़ेंगी। 

 

संवादपत्र

संबंधित लेख